Kisan Samman Nidhi 18th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. शनिवार को पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त (Kisan Samman Nidhi) जारी कर दी है. देशभर के किसानों को इसका इंतेजार था जो अब समाप्त हो गया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के तहत 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ₹20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि भेजी गई. अगर आप लाभार्थी है और आपको पैसे चेक कर में समस्या हो रही है तो घबराएं नहीं हम आपको इसके तरीके बताएंगे.
राजस्थान के किसानों के लिए 1546 करोड़ रुपये
इस सौगात में राजस्थान के 70,36,501 कृषकों को कुल 1546.6 करोड़ रुपये प्रदान किए गए, जो राज्य के किसानों के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता है. इस अवसर पर जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी जुड़े.
किसानों के कल्याण हेतु वचनबद्ध मोदी सरकार...
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 5, 2024
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के अंतर्गत 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ₹20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की। इस सौगात में राजस्थान… pic.twitter.com/9r6LodZtZI
नहीं आएं पैसे तो ऐसे करें चेक
अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए तो परेशान होने के जरूरत नहीं है. आप अपने नजदीकी एटीएम पर जाकर अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. साथ ही किसान सम्मान निधि का ऑफिशयल साइट पर भी जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109, 011-24300606 पर भी कॉल करके मदद ले सकते हैं.
नवरात्रि के अवसर पर किस्त जारी करने का मिला मौका: PM
किसान सम्मान निधि को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नवरात्रि के पावन मौके पर उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला है.
#WATCH वाशिम, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला... महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार यहां के किसानों को दोहरा लाभ दे रही है... पोहरादेवी के आशीर्वाद से मुझे अभी लाड़की… pic.twitter.com/Kl5iWfl246
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
ये भी पढ़ें- राजस्थान में मौसमी बीमारियों का खतरा! डेंगू, स्क्रब टायफस के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ी