PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच किन मुद्दों पर होगी बातचीत? जयपुर दौरे से पहले CM ने ली मीटिंग

PM Modi & French President Emmanuel Macron Jaipur Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के दो-दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं और इस यात्रा की शुरुआत वह राजस्थान की राजधानी जयपुर से करेंगे. वह गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में आमेर का किला, हवा महल और खगोलीय वेधशाला ‘जंतर मंतर’ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

PM Modi & French President Emmanuel Macron Jaipur Visit: PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के जयपुर दौरे से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अफसरों संग मीटिंग की है. इस मीटिंग में उन्होंने दोनों नेताओं के दौरे के दौरान की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिस सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत की. साथ ही जरूरी निर्देश दिए. मालूम हो कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Pared) के मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत आ रहे हैं. मैकों का दो दिवसीय भारत दौरा कल यानी कि गुरुवार से शुरू हो रहा है. गुरुवार को पीएम मोदी के साथ जयपुर आएंगे. जहां जयपुर घूमने के साथ-साथ दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होने वाली है. 

मैक्रों भारत के दो-दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं और इस यात्रा की शुरुआत वह राजस्थान की राजधानी जयपुर से करेंगे. वह गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में आमेर का किला, हवा महल और खगोलीय वेधशाला ‘जंतर मंतर' जाएंगे. मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वह इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रांस के छठे नेता होंगे.

Advertisement

पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों के बीच किन मुद्दों पर होगी बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच गुरुवार को जयपुर में होने वाली वार्ता के एजेंडा में रक्षा और सुरक्षा, व्यापार, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा और छात्रों और पेशेवरों की आवाजाही जैसे क्षेत्रों में सहयोग शामिल हैं. मैक्रों की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब दोनों देशों के शीर्ष वार्ताकार भारत द्वारा 26 राफेल-एम (समुद्री संस्करण) लड़ाकू विमान और फ्रांसीसी-डिज़ाइन वाली तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद के लिए दो रक्षा सौदों को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement

समझा जाता है कि इस खरीद के सिलसिले में कीमत और विभिन्न तकनीकी पहलुओं सहित बातचीत में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. एक फ्रांसीसी बयान में कहा गया है, 'राष्ट्रीय दिवस समारोहों के लिए यह पारस्परिक निमंत्रण अभूतपूर्व है और भारत-फ्रांस संबंधों में आपसी विश्वास और अटूट मित्रता को दर्शाता है.' मैक्रों के साथ एक मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा.

Advertisement

भारत और फ्रांस ने 25 साल के लिए तय किए साझा लक्ष्य

बयान में कहा गया है कि अपनी रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत के 25 साल बाद, फ्रांस और भारत ने अगले 25 साल के लिए नए साझा लक्ष्य तय किए हैं. इसमें कहा गया है, 'तदनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के साथ मैक्रों की बातचीत हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने और रोडमैप के तीन स्तंभों के तहत नयी पहल को अंतिम रूप देने का प्रयास करेगी.'

इसमें कहा गया है कि दोनों देश अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा में योगदान देने में भी महत्वपूर्ण भागीदार हैं, खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में, जहां हमने 'संयुक्त रणनीति' लागू की है. लोगों से लोगों के संपर्क पर फ्रांस ने कहा कि मैक्रों की यात्रा भारतीय छात्रों, कलाकारों, निवेशकों और पर्यटकों के लिए अधिक अवसर पैदा करने की फ्रांस की प्रतिबद्धता पर जोर देगी.

बयान में कहा गया है, 'राष्ट्रपति मैक्रों की इस घोषणा के तहत छात्र गतिशीलता को बढ़ावा देने वाली पहल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि फ्रांस 2030 तक अपने यहां 30,000 भारतीय छात्रों का स्वागत करना चाहता है.'

जयपुर में करीब 6 घंटे तक रहेंगे फ्रेंच प्रेसिडेंट

फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में करीब छह घंटे रुकने का कार्यक्रम है. मैक्रों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. दोनों नेता भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर होटल ताज रामबाग पैलेस में व्यापक बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब साढ़े पांच बजे मैक्रों का स्वागत करेंगे और दोनों नेता जंतर मंतर, हवा महल और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय सहित नगर के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न स्थानों पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रपति का विमान गुरुवार को दोपहर ढाई बजे जयपुर हवाई अड्डे पर उतरेगा और उसी दिन रात आठ बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगा. 

रोड शो शाम छह बजे जंतर-मंतर इलाके से शुरू होगा, वहीं मोदी और मैक्रों के बीच वार्ता शाम सवा सात बजे प्रारंभ होगी. माना जा रहा है कि मोदी और मैक्रों हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ाने, लाल सागर में हालात, हमास-इजराइल संघर्ष और यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा कर सकते हैं.

मैक्रों शुक्रवार को मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. परेड में फ्रांस का 95-सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33-सदस्यीय बैंड दस्ता भी शामिल होगा. फ्रांस की वायु सेना के दो राफेल लड़ाकू विमान और एक एयरबस ए330 मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमान भी समारोह में शामिल होंगे.

राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से आयोजित भोज में भी होंगे शामिल

मैक्रों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘भोज' में शामिल होंगे. वह शुक्रवार शाम सात बजकर दस मिनट पर मुर्मू के साथ बैठक करेंगे. वह उसी रात 10 बजकर पांच मिनट पर दिल्ली से स्वदेश रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित ‘बैस्टिल' दिवस परेड में सम्मानित अतिथि थे. राष्ट्रपति मैक्रों ने पिछले साल सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था.

यह भी पढ़ें - पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का मिनट टू मिनट कार्यक्रम, आगमन से प्रस्थान तक