PM Modi in Banswara Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (25 सितंबर) राजस्थान में बांसवाड़ा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान को 1.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया. ये परियोजनाएं राजस्थान के एनर्जी, वाटर रिसोर्सेज, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ एंड एम्प्लॉयमेंट जैसे अहम क्षेत्रों को नई दिशा देंगी. प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और इसके ऑल राउंड डेवलपमेंट को गति देने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
इस दौरे में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. सबसे खास है बांसवाड़ा में 2,800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट, जिसका निर्माण ₹42,000 करोड़ की लागत से होगा. इसके अलावा, बीकानेर में 590 मेगावाट की रिनवेबल एनर्जी प्रोजेक्ट और जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर और बीकानेर में 15.5 गीगावाट क्षमता की पावर ट्रांसमिशन लाइन का भी शिलान्यास किया गया.
15,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र
15,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस पहल को युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने और राज्य के विकास में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देनेवाला बताया जा रहा है.
Here Are The Live Updates of PM Modi Banswara Visit
प्रधानमंत्री ने व्यापारियों से किया आह्वान
स्वदेशी पर बात करते हुए मोदी ने देश के व्यापारियों से भी आह्वान किया कि वे गर्व से अपने दुकानों के बाहर बोर्ड लगाएं, जिसमें लिखा हो- यहां मिलने वाला सामान स्वदेशी है. इसका फायदा यह होगा कि उपभोक्ताओं को सही जानकारी मिलेगी और देश की आर्थिक तरक्की में योगदान होगा. उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना हर नागरिक और व्यापारी का जिम्मा है, जिससे स्थानीय उद्योग मजबूत होंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमें स्वदेशी को अपना स्वाभिमान बनाना है. इसे अपनाना केवल सामान खरीदने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे गर्व के साथ बढ़ावा देना हर नागरिक का कर्तव्य है. इससे स्थानीय उद्योग सशक्त होंगे, रोजगार बढ़ेंगे और देश की आर्थिक तरक्की में मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री ने त्योहारों के अवसर पर देश के प्रत्येक नागरिक से संकल्प लेने की अपील की कि वे स्वदेशी सामान खरीदें. उन्होंने कहा कि यह छोटा कदम देश की बड़ी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और इसे अपनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है.
Banswara: पीएम मोदी ने स्वदेशी का मंत्र दिया
पीएम मोदी ने स्वदेशी का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए स्वेदेशी का मतलब है- ब्रांड किसी भी देश का हो, वह हिंदुस्तान में बने. वो देश के नौजवानों से बने और उसमें मेरे देश की मिट्टी की महक हो.
GST लागू कर हमने टैक्स के जंजाल से मुक्ति दिलाई है- पीएम
PM मोदी ने कहा GST लागू करके टोल और टैक्स के जंजाल से मुक्ति दिलाई है. पूरा देश GST उत्सव मना रहा है रसोई का खर्चा कम हुआ है रोजमर्रा का सामान सस्ता हुआ है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय आम जरूरतों पर भारी टैक्स वसूला जाता था.
उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 500 रुपये के जूते कांग्रेस सरकार में 575 रुपए के पड़ते थे यानी 75 रुपये अतिरिक्त टैक्स देना पड़ता था. लेकिन भाजपा सरकार में जीएसटी लागू होने से टैक्स का बोझ घटा और वही जूते अब 525 रुपए में मिल रहे हैं, इसका सीधा फायदा आम जनता को हुआ है.
Rajasthan: स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. हमारी सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को एक जन-आंदोलन का रूप देकर कार्य करना शुरू किया है. इसी कड़ी में हमने प्रधानमंत्री सूर्यमुक्त बिजली योजना शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत आज शहरों और गांवों में घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं.
कांग्रेस के दौर में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि इतने बड़े प्रोजेक्ट आएंगे- पीएम
कांग्रेस ने राजस्थान को लूटकर जो जख्म दिए, उसे भरने का काम हमारी सरकार कर रही है. कांग्रेस के राज में राजस्थान पेपर लीक का सेंटर बन गया था. बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा था. बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा. हमारी सरकार आई तो हम आज बड़े प्रोजेक्ट लगा रहे हैं. जब अटलजी की सरकार आई तो पहली बार आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बना. उससे पहले इतने दशक बीत गए, लेकिन मंत्रालय नहीं बना. कांग्रेस के दौर में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि आदिवासी क्षेत्र में इतने बड़े प्रोजेक्ट आएंगे.
PM Modi Visit: कांग्रेस पर पीएम का तीखा हमला
सोलर ऊर्जा से लेकर परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र तक देश आगे बढ़ रहा है. हमारे देश में कांग्रेस की सरकार ने बिजली के महत्व पर ध्यान ही नहीं दिया. साल 2014 में 2.5 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन नहीं था. देश के बड़े-बड़े शहरों में घंटो तक बिजली कटौती होती थी.
पीएम मोदी ने त्रिपुरा संदुरी, बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम को किया नमन
पीएम मोदी ने बांसवाड़ा की जनता को संबोधित करते हुए मां त्रिपुरा संदुरी, बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम को नमन किया. उन्होंने जनता से कहा- जय गुरु.
मैं मां त्रिपुरा सुंदरी और मां माही को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. साधना और शौर्य की धरती से महाराणा प्रताप और बंसिया भील को प्रणाम करता हूं. राजस्थान की धरती से आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का नया अध्याय लिखा जा रहा है.
पीएम ने 1.22 लाख करोड़ की योजना का किया शिलान्यास-लोकार्पण
प्रधानंमंत्री ने 1.22 लाख करोड़ की परिजयोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
महाराणा प्रताप टूरिज्म सर्किट पर काम होगा- मुख्यमंत्री
हम महाराणा प्रताप टूरिज्म सर्किट पर काम करने जा रहे हैं. हम प्रधानमंत्रीजी, आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा में राजस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
Rajasthan: 1.94 लाख पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया जारी- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी के साहसिक फैसले से देश बचत उत्सव मना रहा है. पूरे देश को यह दीपावली मनाने का मौका दे रहा है. हमारी सरकार ने 75 हजार 503 पदों पर नियुक्ति दी है. साथ ही 1 लाख 94 हजार पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया चल रही है.
सीएम भजनलाल शर्मा का संबोधन शुरू
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.
PM Modi: कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
#WATCH | राजस्थान: प्रधानमंत्री मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बांसवाड़ा में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां से वे केंद्र और राज्य सरकार की 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/NBqskSf4P0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2025
पीएम के साथ सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद
पीएम मोदी की गाड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, दिया कुमारी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद हैं.
पीएम मोदी वन्दे भारत ट्रेन को वर्चुअल रूप हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
पीएम मोदी वर्चुअल रूप वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म पर कार्यक्रम हो रहा है. केंद्रीय कानून अर्जुनराम मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी सहित कई अतिथि मौजूद रहे. बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे, भाजपा पदाधिकारी और आमजन यात्रा कर रहे.
क्या है कुसुम योजना
कुसुम योजना में सरकार किसानों को रियायती दरों पर सोलर पंप और सौर ऊर्जा आधारित इक्यूपमेंट के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है.
क्या है कुसुम योजना
कुसुम योजना में सरकार किसानों को रियायती दरों पर सोलर पंप और सौर ऊर्जा आधारित इक्यूपमेंट के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है.
बच्चों के लिए अच्छी सुविधाएं
जोधपुर में शिक्षिका प्रीति ने कहा, "सरकार ने यहां बहुत अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई हैं. अब यह दूरी कम समय में तय हो जाएगी. हमने स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कीं, और फिर उनमें से 20 छात्रों को इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए चुना गया."
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan: A teacher, Preeti, says, "The government has provided very good facilities here; now the distance will be covered in a short period... We organised various competitions in the school, and then 20 students were selected from those to travel on this… https://t.co/h2tdhdmBAn pic.twitter.com/ouKsRLMJR1
— ANI (@ANI) September 25, 2025
पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से किया संवाद
पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के 'पीएम-कुसुम' परियोजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की.
#WATCH | Banswara, Rajasthan | PM Modi interacts with beneficiaries of 'PM-KUSUM' project from Rajasthan, Maharashtra, Madhya Pradesh and Karnataka, in Banswara
— ANI (@ANI) September 25, 2025
(Video source: ANI/ DD News) pic.twitter.com/jaJUYznKYQ
110-130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी स्पीड
उदयपुर से चंडीगढ़ रवाना होने वाली ट्रेन को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी. लोको पायलट कोमल प्रसाद ने कहा कि मोदी गाड़ी चलाने का मुझे मौका मिला है. मुझे बहुत गर्व मसूस कर रहा हूं. पहली बार मैं नई ट्रेन चलाने जा रहा हूं. ट्रेन की स्पीड 110-130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
रेलमंत्री ने वंदेभारत के लोकपायलट से बात की
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत का आज उद़्घाटन हो रहा है. इससे पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन के लोको पायलट से बात की.
केंद्रीय मंत्री बोले- इस ट्रेन में सभी कुछ स्वदेशी
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि वंदेभारत स्वेदशी नाम है. इसमें डिजाइन से लेकर तकनीक और इसे बनाने वाले सभी स्वदेशी हैं. ये ट्रेन आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा है.
प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर पहुंचा, कुछ ही देर प्रधानमंत्री होगे मंच पर
पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर पहुंच चुका है. कुछ ही देर में पीएम मोदी मंच पर होंगे. उससे पहले सभा स्थल के बीच से निकलेंगे. लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा. मोदी के स्वागत के लिए सीएम सहित कई नेता हेलीपैड पहुंचे.
उदयपुर-चंडीगढ़ नई रेलसेवा को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांसवाड़ा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए पहली सीधी रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. उदयपुर के अतिरिक्त मावली जंक्शन और भीलवाड़ा स्टेशनों पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति स्वागत किया जाएगा. नियमित रेल सेवा का संचालन दिनांक 27 सितंबर 2025 से शुरू होगा. सप्ताह में 2 दिन चलने वाली इस ट्रेन के संचालन से इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले स्थानों के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इस ट्रेन के संचालन से 2 प्रमुख पर्यटन स्थल उदयपुर और चंडीगढ़ आपस में ट्रेन से सीधे रूप से जुड़ जाएंगे.
प्रधानमंंत्री लगभग दो घंटे बांसवाड़ा रहेंगे
प्रधानमंत्री मोदी लगभग 1 बजकर 45 मिनट पर बांसवाड़ा में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर वह लगभग 3:45 बजे वापस उदयपुर लौटेंगे.
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में किए दर्शन
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने बांसवाड़ा पहुंचीं. त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन कीं. जय मां त्रिपुरा सुंदरी!
— Diya Kumari (@KumariDiya) September 25, 2025
नवरात्रि के पावन अवसर पर आज बांसवाड़ा स्थित मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दिव्य धाम में मां के चरणों में नतमस्तक होकर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली की प्रार्थना की।
मां त्रिपुरा… pic.twitter.com/msztgXnaNS
मोदी के स्वागत में गीत गाया
बांसवाड़ा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पहले, लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कई तरह की तैयारियां लोगों ने की है. महिलाएं भजन-किर्तन और नाचते हुए मोदी के स्वागत में गीत गाते देखी जा रही है. कुछ बच्चे हैं, जो मोदी की हाथ से बनी तस्वीरें लेकर आए हैं तो, एक बच्चा नरेंद्र मोदी की तरह रूप धारण करके आया है.
एमपी और गुजरात से पहुंचे लोग
पीएम मोदी की सभा में मध्य प्रदेश और गुजरात के लोग पहुंचे हैं. पार्टी का दावा है कि करीब एक लाख पीएम को सुनने आएंगे.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने लगाई धोक
प्रधानमंत्री पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए राजस्थान भाजपा के सभी बड़े नेता बांसवाड़ा पहुंचे हैं, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में धोक लगाई.
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने की PM मोदी की अगवानी
पीएम मोदी की जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अगवानी की. मंत्री गौतम कुमार दक, विधायक विश्वजीत सिंह, ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, प्रताप लाल भील, सुरेंद्र सिंह, हरिसिंह रावत, शांता देवी, मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी राजीव शर्मा, कलक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल, सतीश पुनिया, प्रमोद सामर, नानालाल अहारी, कृष्ण गोपाल पालीवाल आदि लोग मौजूद रहे.
उदयपुर से 30-40 मिनट में पहुंचेंगे बांसवाड़ा
प्रधानमंत्री मोदी उदयपुर से हेलिकॉप्टर से बांसवाड़ा पहुंचेंगे. इस यात्रा में 30 से 40 मिनट लगेंगे.
पीएम मोदी उदयपुर से सेना के हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे बांसवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विशेष विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. वहां से वह सेना के हेलिकॉप्टर से बांसवाड़ा पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे उदयपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. वहां से कुछ ही देर में वह बांसवाड़ा के लिए रवाना होंगे.
सीएम भजनलाल सभा स्थल पर पहुंचे
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा सभा स्थल पर पहुंचे.
पीएम मोदी कुछ ही देर में पहुंचेंगे बांसवाड़ा
प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में बांसवाड़ा पहुंचने वाले हैं. सभा स्थल पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भीड़ जुटने लगी है. सभा स्थल के 3 किमी क्षेत्र में भारी सुरक्षाबल तैनात है. 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं. सभा स्थल पर मोदी मोदी के नारे लग रहे हैं. महिलाओं में खास उत्साह है. सीएम, डिप्टी सीएम, प्रदेशाध्यक्ष, मंत्री, विधायक और पूर्व मंत्री सहित कई दिग्गज नेता सभा स्थल पर पहुंच रहे हैं.
सुरक्षा में 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात, चप्पे चप्पे पर नजर
बांसवाड़ा में पीएम मोदी की सुरक्षा में 4000 पुलिसकर्मी 20 IPS - 200 RPS अधिकारी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजरबांसवाड़ा में होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी. एजेंसी के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन भी हजारों की संख्या में लगाए जा रहे हैं.
अधिशाषी अभियंता विकास गर्ग बोले- हमारे लिए गौरव की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बांसवाड़ा से राजस्थान में विकास की नई आशाओं को जब उड़ान देंगे. टोंक जिले में बना ईसरदा बांध के प्रथम चरण में बांध में रोके गए 253 आरएल मीटर तक पानी का लोकार्पण भी करेंगे, इसको लेकर ईसरदा बांध परियोजना के अधिकारियों में भी खासा उत्साह है. बांध परियोजना के अधिशाषी अभियंता विकास गर्ग ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है.
ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2025 का उद्घाटन करने पहुंचे मोदी
गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2025 (UPITS-2025) का उद्घाटन करने पहुंचे. यह व्यापार मेला, 'परम स्रोत यहीं से शुरू होता है' विषय पर 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. रूस एक भागीदार देश के रूप में भाग लेगा. इस व्यापार मेले में 2,400 से अधिक प्रदर्शक, 1,25,000 B2B आगंतुक और 4,50,000 B2C आगंतुक भाग लेंगे.
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | Prime Minister Narendra Modi arrives to inaugurate the Uttar Pradesh International Trade Show-2025 (UPITS-2025) at Greater Noida.
— ANI (@ANI) September 25, 2025
The trade show, under the theme 'Ultimate Sourcing Begins Here', will be held from 25th to 29th September.… pic.twitter.com/jjdw9OpTVG
वंदे भारत दोपहर ढाई बजे जोधपुर से होगी रवाना
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार दिनांक गुरुवार को गाडी संख्या 04861, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल जोधपुर से 14.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.05 बजे आगमन व 19.10 बजे प्रस्थान कर 23.10 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाडी और गुडगॉव स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा का संचालन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाडा से वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे.