Memu Passenger Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगवार को चित्तौड़गढ़ से उज्जैन के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 85 हज़ार करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने 10 वन्दे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ू मेमो पैसेंजर ट्रेन का वर्चुअली शुभारंभ किया. इस दौरान चित्तौड़गढ़ रेलवे जंक्शन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी समेत रेलवे अधिकारी मौजूद रहे. रतलाम रेलमंडल प्रशासन ने चित्तौड़गढ़- उज्जैन के बीच पैसेंजर ट्रेन को चलाने के लिए काफी लंबे समय से प्रयास कर रह थे.
DRM रजनीश कुमार ने बताया कि मेमू रैक अभी नहीं मिला है, इसलिए आइसीएफ रैक का उपयोग किया जा रहा हैं. शुभारम्भ के मेमू पैसेंजर ट्रेन आज शाम को 5.20 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी. इसी तरह चित्तौड़गढ़ से यह ट्रेन शाम को 5.40 बजे रवाना होगी और रात के 11.50 पर उज्जैन पहुंचेगी.
DRM के मुताबिक उज्जैन से मैमू पैसेंजर ट्रेन की स्पीड 42.60 किमी प्रति घण्टा और चित्तौड़गढ़ से इसकी स्पीड 47.20 किमी प्रति घण्टा की रहेगी. उद्घाटन ट्रायल के बाद इस ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया जाएगा. उसके बाद यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. ट्रेन के संचालन से उज्जैन और चित्तौड़गढ़ की ओर आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए सुविधा होगी.