PM Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को बारां के अंता और कोटा में करेंगे जनसभाएं

राजस्थान इकाई के प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दावा किया, कोटा के इतिहास में यह हमारी सबसे विशाल जनसभा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फाइल फोटो- पीएम मोदी

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार प्रत्याशियों के समर्थन में रैली और रोड शो कर रहे हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिकानेर में साढ़े तीन किलोमीटर लम्बा रोड शो किया, अब मंगलवार को बारां जिले के अंता कस्बे और कोटा के दशहरा मैदान में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को अंता व कोटा का दौरा किया और प्रधानमंत्री की जनसभाओं के लिए तैयारियों का निरीक्षण किया.

जोशी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दावा किया, कोटा के इतिहास में यह हमारी सबसे विशाल जनसभा होगी. उन्होंने कहा कि दशहरा मैदान में होने वाली जनसभा में कोटा और बूंदी की नौ विधानसभा सीटों के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

जोशी ने कहा, जहां भी प्रधानमंत्री जा रहे हैं वहां जनता की ओर से हमें उम्मीद से ज्यादा सकरात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. उन्होने कहा कि राजस्थान में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लाने का मन बना लिया है.

कोटा पुलिस रेंज के महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने सोमवार को नयापुरा स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था की निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- PM Modi Rajasthan Visit Live Updates: 'मैं आपको गारंटी देने आया हूं...' पीएम मोदी ने कहा- जिसने भी गरीबों को लूटा है उसे छोड़ा नहीं जाएगा

Topics mentioned in this article