विज्ञापन
Story ProgressBack

PM Modi Rajasthan Visit: 'कुछ लोग खुद को जादूगर समझते हैं', पीएम मोदी बोले- कोई भी त्योहार शांति से नहीं मना पाई जनता

भरतपुर के सातों विधानसभा सीटों पर 2013 चुनाव में भाजपा की अच्छी स्थिति थी. 7 विधानसभा सीटों में से 6 पर कब्जा भी था. लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा पराजित हो गई. यही वजह है कि भाजपा की भरतपुर की सात विधानसभा सीटों पर विशेष नजर है.

Read Time: 6 min
PM Modi Rajasthan Visit: 'कुछ लोग खुद को जादूगर समझते हैं', पीएम मोदी बोले- कोई भी त्योहार शांति से नहीं मना पाई जनता
भरतपुर में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Rajasthan Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भरतपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मंच से भाषण देते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घेरते हुए जनता से पूछा कि 'क्या ऐसे जादूगर को 1 मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक है?'

पीएम ने कहा, 'राजस्थान की संस्कृति की रक्षा के लिए यहां भाजपा जरूरी है. अबसे ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में मतदान होने वाला है. हर तरफ एक ही गूंज है, जन-जन की यही पुकार आ रही है भाजपा सरकार. कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं. अब उन्हें राजस्थान की जनता कह रही है - 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर.'

'ये मोदी की गारंटी है'

प्रधामंत्री मोदी ने आगे कहा, 'भाजपा ने राजस्थान में एक शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा का संकल्प है - राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे. राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेंगे. बहनों-बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाएंगे. राजस्थान भाजपा ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए हम जी-जान लगा देंगे. आपसे किए गए ये वादे जरूर पूरे होंगे ये मोदी की भी गारंटी है. एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है. दूसरी तरफ राजस्थान में बीते 5 वर्ष में क्या हुआ वो आप सब जानते हैं. कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है. इसलिए राजस्थान कह रहा है - जादूगर जी कोनी मिले वोट जी.

'कांग्रेस में यही सब चलता है'

कांग्रेस पर तुष्टीकरण के आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा, 'ब्रज क्षेत्र में बड़ी मशहूर कहावत है - जा पत्तल में खानों, वा में छेद करनो. कांग्रेस ने यहां आपके साथ ऐसा ही किया है. यहां कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी कि वो हर नागरिक के जानमाल की सुरक्षा करे. लेकिन बीते 5 वर्षों में यहां बहनों-बेटियों, दलितों और वंचितों के साथ सबसे ज्यादा अपराध और जुल्म हुआ. होली, रामनवमी या हनुमान जयंती हो, कोई भी त्योहार आप लोग शांति से नहीं मना पाए. दंगे, पत्थरबाजी, कर्फ्यू राजस्थान में यही सब चलता रहा. कांग्रेस जहां जहां आती है, वहां वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं. कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है. कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे इसके लिए आपका जीवन तक दांव पर क्यों न लगाना पड़े.'

'डूब मरो-डूब मरो कांग्रेस के लोगों'

पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने राजस्थान की महिलाओं के विश्वास को भी चकनाचूर कर दिया है. जो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि महिलाएं रेप के फर्जी मामले दर्ज करवाती हैं. क्या वो महिलाओं की सुरक्षा कर सकता है? क्या ऐसे मुख्यमंत्री को एक मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक है? महिलाओं को लेकर कांग्रेस की सोच कितनी गिरी हुई है, ये कांग्रेस के एक मंत्री के बयान से भी पता चलता है. महिला अत्याचार और उस मंत्री ने कहा कि ये इसलिए हो रहा है क्योंकि राजस्थान मर्दों के प्रदेश है. डूब मरो कांग्रेस के लोगों, क्या भाषा बोलते हो आप.'

'दलित अधिकारी की पोस्टिंग पसंद नहीं आई'

पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के शासन में दलितों के खिलाफ भी अत्याचार के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है. अभी हाल ही में देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिला, उनका नाम है हीरालाल सामरिया. ये आपके यहीं डीग गांव के रहने वाले हैं. लेकिन कांग्रेस को एक प्रतिभाशाली दलित अधिकारी की नियुक्ति भी पसंद नहीं आई. कांग्रेस एक दलित अफसर को ऊंचे पद पर पहुंचते हुए देख ही नहीं सकती. ये वही कांग्रेस है जिसने रामनाथ कोविंद जी का विरोध किया था, जिसने बाबा साहब अम्बेडकर को हमेशा अपमानित किया.'

किसानों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये

पीएम मोदी ने भरतपुर की जनता से कहा, 'आपका सपना ही मोदी का संकल्प है. मोदी का परिवार तो आप ही हैं. मेरा संकल्प है कि हर गरीब, दलित, पिछड़े, हर परिवार तक जीवन की मूल सुविधाएं पहुंचे. इसलिए देश में अब भारत सरकार आपके गांव आ रही है. 15 नवंबर से देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू हुई है. भाजपा सरकार किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. जहां-जहां भाजपा सरकार है वहां के किस्सनों को पीएम किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपये मिल रहे हैं, 6 हजार केंद्र के और 6 हजार राज्य के. राजस्थान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आपसे ये भी वादा किया है कि जैसे ही यहां भाजपा सरकार बनेगी, राजस्थान के किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे.'

'लाल डायरी में बेटे का कबूलनामा भी है'

राजस्थान की सियासत में खलबली मचाने वाली लाल डायरी के वायरल पन्नों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कांग्रेस के काले कारनामों की लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं. लाल डायरी के 4 पन्ने, 40 पन्नों से कम नहीं है. कुछ लोग कहते हैं, लाल डायरी में एक बेटे का भी कबूलनामा भी है. बेटा खुद कह रहा है कि पापा की सरकार रिपीट नहीं होगी. इस लाल डायरी के जो पन्ने बाहर आए हैं, उनमें लिखा है कि जादूगर सरकार ने कैसे राजस्थान को खनन माफिया के हवाले कर दिया.'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close