पीएम मोदी ने अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर लिखा पत्र, राजपरिवार के योगदान को किया याद

PM Modi Letter on the death of Arvind Singh Mewar: पीएम मोदी ने 18 मार्च को यह पत्र लिखा था, जिसकी जानकारी शनिवार शाम को दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी ने अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर लिखा पत्र, राजपरिवार के योगदान को किया याद
पीएम मोदी ने मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राजस्थान के पूर्व मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ (Arvind Singh Mewar) के निधन पर शोक जताते हुए राज परिवार को एक पत्र लिखा है. पीएम ने उनके बेटे लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh Mewar) को संबोधित पत्र में पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

'मेवाड़ की विरासत संजोने में महत्वपूर्ण योगदान'

प्रधानमंत्री ने लिखा कि मेवाड़ घराने का एक गौरवशाली और संपन्न इतिहास रहा है. मेवाड़ में ऐसे अनेक शूरवीर और देशभक्त रहे, जिन्होंने अपने स्वाभिमान और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. मेवाड़ की समृद्ध विरासत को संजोने और उसे आगे ले जाने में अरविंद सिंह मेवाड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने लिखा, 'अरविंद सिंह मेवाड़ का जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित था. जरूरतमंदों की सेवा के लिए वह हमेशा तत्पर रहते थे. वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी भी थे. संगीत, कला, साहित्य एवं खेल के प्रति उनका विशेष अनुराग था.'

Advertisement

'परिवार के लिए एक सशक्त आधार और प्रेरणास्रोत'

पीएम मोदी ने लक्ष्यराज सिंह को संबोधित करते हुए लिखा, 'अपने पिता को खोने की पीड़ा आपके लिए कितनी गहरी होगी, यह मैं समझ सकता हूं. उनके निधन से आपके जीवन में आए खालीपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है. अरविंद सिंह मेवाड़ परिवार के लिए एक सशक्त आधार और प्रेरणास्रोत थे. आज वह सशरीर आप लोगों के साथ नहीं हैं, पर उनकी स्मृतियां और जीवन मूल्य सदैव आप सभी के साथ रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह इस अपूरणीय क्षति की घड़ी में शोक संतप्त परिवार और शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करें.'

Advertisement

18 मार्च को लिखा था पत्र, 22 मार्च को मिली जानकारी

उल्लेखनीय है कि मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का 16 मार्च को 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने शंभू निवास में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उदयपुर स्थित उनके आवास पर उनका इलाज किया जा रहा था. पीएम मोदी ने 18 मार्च को यह पत्र लिखा था, जिसकी जानकारी शनिवार देर शाम को दी गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बॉर्डर के गांव 'आखिरी' नहीं 'पहले' हैं, केंद्रीय मंत्री बोले- जल्द सीमा दर्शन कर सकेंगे तनोट दर्शनार्थी