
Rajasthan Cyber Fraud: राजस्थान में एक बार फिर लगातार साइबर ठग लगातार लोगों को लूट रहे हैं. हालांकि पुलिस इन साइबर ठगों पर नकेल कसने में लगी हुई है. इस दौरान श्री गंगानगर में मंगलवार (25 मार्च) सदर थाना पुलिस ने टाटा सफारी में बैठकर ठगी का गिरोह चलाने वाले साईबर ठगों पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की है. साइबर ठगों ने लोगों से 21 करोड़ रुपए की ठगी की थी. मामले में आठ साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी लोगों से क्रिप्टो और फोरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से निवेशकों खुद की वेबसाइट पर निवेश करवाकर लोगों से अब तक करीब 21 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं.
आरोपियों ने बनाई फर्जी वेबसाइट
दरअसल, आरोपी इतने शातिर है कि आरोपियों ने मिलकर एक tredwinacedmey.world नाम से वेबसाइट बनाई और इस वेबसाइट पर निवेशकों को बड़ा मुनाफा देने का झांसा देकर उनसे निवेश करवाया. इसके बाद उनकी आईडी पासवर्ड को लॉगिन करवाकर उनकी यूजर आईडी व पासवर्ड को हैक कर लेते थे. जिसके बाद लोगों के इन आईडी पासवर्ड का उपयोग यूजर्स की बिना अनुमति कर लोगों की निवेशित राशि को खुर्द बुर्द कर उनके साथ धोखाधड़ी की.
आरोपियों के कब्जे से गाड़ी लेपटॉप और 9 मोबाइल जब्त
जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपियों की तलाश में सेक्टर न 17 में छापेमारी की तो सभी आरोपी एक सफारी गाड़ी में बैठे थे. जिस पर पुलिस ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी में आरोपी सतपाल, राहुल वर्मा, राजेंद्र कुमार, नितिन कुमार, सोहनलाल, गोपाल, कलवन्त और इन्द्रपाल के कब्जे से एक लैपटॉप और 9 मोबाइल फोन बरामद किए. सदर पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: दो पटवारियों को किया गया सस्पेंड, पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के मामले SOG के रडार पर थे दोनों