जयपुर ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार; मर्डर के बाद भाग गया था मथुरा, पैसे खत्म होने पर वापस आया और पकड़ा गया

जधानी जयुपर में दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मां व दो बच्चों की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने जयपुर से ही गिरफ्तार कर लिया है. तीन दिन से पुलिस फरार हत्यारे की तलाश कर रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Jaipur Triple Murder: राजधानी जयुपर में दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मां व दो बच्चों की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने जयपुर से ही गिरफ्तार कर लिया है. तीन दिन से फरार हत्यारे की तलाश में पुलिस ने जयपुर के अलावा दिल्ली में भी उसके कई ठिकानों पर दबिश दी थी. आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. हालांकि, हत्या क्यों की गई इसको लेकर पुलिस के पास अब तक कोई जानकारी नहीं है. पुलिस सूत्रों का कहना है आरोपी से पूछताछ के बाद ही सही कारण का पता लगेगा.

दो महीने से कर रहा था तैयारी

जानकारी के मुताबिक आरोपी मर्डर के लिए दो महीने से योजना बना रहा था. आरोपी महिला के पति और देवर की हत्या करना चाहता था लेकि घर में दोनों मौजूद नहीं थे, इसलिए महिला समेत दो बच्चों को चाकू से गला रेत मार डाला. इसके अलावा उसने मध्य प्रदेश से देशी भी कट्टा खरीद रखा था.
 

Advertisement
हत्या के बाद आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा में भाग गया था लेकिन पैसे की कमी के कारण वह वापस जयपुर आया सोशल मीडिया पर सक्रिय होने और नया फोन और सिम कार्ड खरीदने पर पुलिस ने जयपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तराखंड का रहने वाला है यह परिवार

गौरतलब है कि बुधवार शाम जयपुर के मालवीय नगर थाना क्षेत्र के झालाना स्थित खटीकों के मोहल्ले में एक हमलावर ने एक महिला और उसके दो बच्चों को घर में घुस कर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान सुमन बिष्ट (25) और उसके बेटे जिव्यांश (5) और अवयांश (2) के रूप में की गई थी. सुमन बिष्ट का परिवार उत्तराखंड का रहने वाला है. सुमन के पति लक्ष्मण सिंह बिष्ट अपेक्स सर्किल के पास नारियल पानी का ठेला लगाते हैं. 

Advertisement

आपसी रंजिश में पड़ोसी युवक की हत्या

बुधवार शाम हुई इस घटना से जयपुर प्रशासन में हड़कंप मच गया था. हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में कुछ अहम सुराग जमा कर लिए हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर मिले चाकू के सहारे जांच करते हुए आरोपी की पहचान कर ली है. आरोपी पड़ोस का ही एक युवक है और बताया जा रहा है कि उसने आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया है. 

Advertisement

कुछ दिनों पहले पड़ोसी युवक से हुआ था झगड़ा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान शिव प्रताप के रूप हुई है. शिव प्रताप लक्ष्मण सिंह बिष्ट का पड़ोसी है. कुछ दिनों पहले उसकी लक्ष्मण सिंह बिष्ट के परिवार के साथ पार्किंग और नाले की पानी को लेकर विवाद हुआ था. तब उसने परिवार को देख लेने की धमकी भी दी थी.

यह भी पढ़ें- जयपुर ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, पड़ोस का युवक ही निकला कातिल

Topics mentioned in this article