पति की हत्या के बाद लाश को घर के बाहर रखा, घर की साफ-सफाई कर मिटाए सबूत, ऐसे पकड़ में आई महिला

पति की हत्या के बाद उसके लाश को घर से बाहर रख दिया. फिर घर की साफ-सफाई कर सबूत मिटाए. दिल दहलाने वाला यह मामला राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस गिरफ्त में पति की हत्या करने की आरोपी पत्नी.

Sikar Crime News: सीकर के सदर थाना इलाके के सेवा गांव में 1 दिसंबर को सुबह घर के बाहर सड़क पर मिले अधेड़ पूरणमल का शव मिला था. अब पुलिस ने इस हत्या के बारे मने खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि पूरणमल की हत्या उसकी पत्नी ने ही की थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पति पूरणमल शराब पीकर घर में आए दिन झगड़ा करता था. मृतक की पत्नी सुनीता उर्फ पतासी ने पारिवारिक क्लेश के चलते क्रोध में आकर पति के साथ कमरे में लोहे की पाइप से मारपीट की और मुंह बंद कर उसकी हत्या कर दी.

कमरे से खून के धब्बे किए साफ

आरोपी पत्नी सुनीता उर्फ पतासी ने बचने के लिए खुद ने ही अपने पति के शव को घर के बाहर डाल दिया और आंगन में झाड़ू लगाने के साथ ही कमरे से खून के धब्बे भी साफ कर दिए थे. लेकिन पुलिस जांच और संदेह के आधार पर सदर थाना पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

एक दिसंबर की सुबह गांव में मिली थी पति की लाश

सदर थाना पुलिस को जब एक दिसंबर की सुबह सेवा गांव में शव मिलने की सूचना मिली तो पुलिस ने डॉग स्क्वायड और FSL टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य उठाए. मृतक के पूरणमल के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे. 

Advertisement

ऐसे में पुलिस ने हत्या के एंगल से पूरे मामले की जांच शुरू की. मामले को लेकर जब आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि मृतक और उसकी पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था.

Advertisement

पति की हत्या के बाद कमरे को किया व्यवस्थित

वहीं जांच में सामने आया कि मृतक पूरणमल की कमरे में घटना के बाद साफ-सफाई की गई थी और कमरे को भी व्यवस्थित किया गया था. लेकिन पुलिस जब मामले की तह तक पहुंची तो कमरे में खून के धब्बे मिले और सुबह जल्दी ही मकान में साफ सफाई करने का अंदेशा हुआ.

जिसके चलते पत्नी पर संदेह हुआ और जब आरोपी महिला सुनिता उर्फ पतासी से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिस पर उसे गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें - भैंस किसकी? सबूत के लिए पाड़ो ने दी गवाही, तब थाने से रिहा हुए तीन भैंस, वीडियो हुआ वायरल