Sikar Crime News: सीकर के सदर थाना इलाके के सेवा गांव में 1 दिसंबर को सुबह घर के बाहर सड़क पर मिले अधेड़ पूरणमल का शव मिला था. अब पुलिस ने इस हत्या के बारे मने खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि पूरणमल की हत्या उसकी पत्नी ने ही की थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पति पूरणमल शराब पीकर घर में आए दिन झगड़ा करता था. मृतक की पत्नी सुनीता उर्फ पतासी ने पारिवारिक क्लेश के चलते क्रोध में आकर पति के साथ कमरे में लोहे की पाइप से मारपीट की और मुंह बंद कर उसकी हत्या कर दी.
कमरे से खून के धब्बे किए साफ
आरोपी पत्नी सुनीता उर्फ पतासी ने बचने के लिए खुद ने ही अपने पति के शव को घर के बाहर डाल दिया और आंगन में झाड़ू लगाने के साथ ही कमरे से खून के धब्बे भी साफ कर दिए थे. लेकिन पुलिस जांच और संदेह के आधार पर सदर थाना पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
एक दिसंबर की सुबह गांव में मिली थी पति की लाश
सदर थाना पुलिस को जब एक दिसंबर की सुबह सेवा गांव में शव मिलने की सूचना मिली तो पुलिस ने डॉग स्क्वायड और FSL टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य उठाए. मृतक के पूरणमल के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे.
ऐसे में पुलिस ने हत्या के एंगल से पूरे मामले की जांच शुरू की. मामले को लेकर जब आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि मृतक और उसकी पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था.
पति की हत्या के बाद कमरे को किया व्यवस्थित
वहीं जांच में सामने आया कि मृतक पूरणमल की कमरे में घटना के बाद साफ-सफाई की गई थी और कमरे को भी व्यवस्थित किया गया था. लेकिन पुलिस जब मामले की तह तक पहुंची तो कमरे में खून के धब्बे मिले और सुबह जल्दी ही मकान में साफ सफाई करने का अंदेशा हुआ.
जिसके चलते पत्नी पर संदेह हुआ और जब आरोपी महिला सुनिता उर्फ पतासी से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिस पर उसे गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें - भैंस किसकी? सबूत के लिए पाड़ो ने दी गवाही, तब थाने से रिहा हुए तीन भैंस, वीडियो हुआ वायरल