भैंस किसकी? इस बात की गवाही पाड़ो दी. तब जाकर पुलिस ने तीन भैसों को थानों से मुक्त किया. हैरान करने वाला यह मामला राजस्थान के जोधपुर जिले से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर जिला पूर्व में स्थित बनाड़ थाने में भैंस की रिहाई के लिए पाड़ो की गवाही वाला प्रकरण हुआ. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
30 नवंबर की रात पुलिस ने तीन भैंसों को पकड़ा
दरअसल 30 नवंबर की रात जोधपुर पूर्व जिला में नाकाबंदी चल रही थी, इसी दौरान पुलिस ने एक लोडिंग टैक्सी से तीन भैसों को पकड़ा. टैक्सी चालक से पुलिस ने भैसों के बारे में सवाल किया तो वह घबरा गया, हालांकि उसने पुलिस को बताया कि वह खुद ही उनका मालिक है.
भैंस के मालिक को सबूत लेकर आने को कहा
लेकिन पुलिस ने उस पर भरोसा नहीं किया और उसे दूसरे दिन उन भैसों का मालिक होने का सबूत लेकर आने को कहा. इस दौरान पुलिस ने इन भैंसों का वीडियो भी बनवाया. थाने में तीन भैंसों को बांधने के बाद पुलिस के किसी जानकार से वीडियो वायरल करवाया. जिससे उन भैसों का असली मालिक थाने आ सके.
पाड़ो को लेकर थाने पहुंचा मालिक
लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लोडिंग ऑटो चालक खुद थाने पहुंचा और अपने साथ उन भैंसों के पाड़ो साथ लेकर आया. पाड़े जैसे ही लोडिंग टैक्सी से उतरे और भौसों के पास जा पहुंचे और दूध पीने लगे. जिसके बाद पुलिस संतुष्ट हो गई और फिर पुलिस ने पाड़ो की गवाही पर भैंस मालिक को उनकी भैंसों को वापस सुपुर्द किया.
बनाड़ थाने के एएसआई ने पकड़ा था
बनाड़ थाना एएसआई सुभाष बिश्नोई टीम के साथ 30 नवंबर को रात्रिकालीन गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान देर रात तीन बजे करीब बनाड़ हाइवे की तरफ से तीन भैंसे लेकर आ रहे एक शख्स को देखा. पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तीनों भैंसे थाने लेकर आई और वहां बांध दिया. शख्स के नाम, पते सहित अन्य दस्तावेज लेकर अगले दिन थाने आने को बोला.
थाने में बंधे भैंस किसके, वीडियो हुआ था वायरल
थाने में अगले दिन रविवार को तीन अलग अलग भैंसे बंधे होने का वीडियो बनाया गया. जिसमें अज्ञात शख्स तीन भैंसे बनाड़ थाने में बंधी है, किसी की हो तो थाने में आकर संपर्क करें बोलते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. थाने में भैंसे बंधे होने व मालिक कौन... ?
पाड़ो की गवाही के बाद दिए गए भैंस
बनाड़ थाना सीआई प्रेमदान रतनू का कहना है कि उदयमंदिर निवासी मोहम्मद शरीफ का गुजरावास क्षेत्र में बाड़ा बना है. शरीफ लोडिंग टैक्सी में तीनों भैंसों के पाड़ों को थाने लाया. भैंस के पास जाते ही पाड़े दूध पीने लगे. इससे स्पष्ट हो गया कि इन भैंसों के बच्चे ये ही है और इनका मालिक भी शरीफ है. इसके बाद उसे भैंसों को लौटा दिया गया.
यह भी पढ़ें - "पुलिस हमें डरा रही, 3 दिन से पीछा हो रहा", SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वालों का आया वीडियो