Milk Served to Youth Celebrating New Year: राजस्थान के डीडवाना जिले में रविवार को मकराना पुलिस ने नए साल पर एक अनोखी मुहिम शुरू किया और जश्न मना रहे युवाओं का दूध का स्टॉल लगाकर दूध पिलाया. यह कवायद युवाओं को नए साल पर शराब के सेवन से दूर रखने के लिए की गई. नववर्ष की पूर्ण संध्या पर पुलिस द्वारा किए गए नवाचार की लोगों ने खूब प्रशंसा की.
गौरतलब है रविवार, 31 दिसंबर को साल 2023 का अंतिम दिन था और नए साल 2024 की तैयारी में युवा जश्न मनाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मकराना पुलिस ने डीडवाना ने युवाओं को नशे से बचान के लिए रविवार रात को इस अनोखी मुहिम की शुरू की. बीती रात मकराना जिले में युवाओं को करीब 1000 लीटर पिलाए गए. इस दौरान थानाधिकारी ने बाकायद अपने हाथों से लोगों को केसर बादाम मिश्रित दूध का ग्लास सर्व किया.
थानाधिकारी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नववर्ष को पौष्टिक आहार लेते हुए अपने परिवार के साथ एंज्वाय करें, हुड़दंगबाजी कतई ना करें. इस मौके पर मौजूद पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत ने भी युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने व स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें-New Year Wish 2024: आपने नववर्ष री घणी सारी बधाई , राजस्थानी और मारवाड़ी में दें नए साल 2024 की बधाईयां