Happy New Year 2024: नववर्ष की शुरूआत पर हर कोई अपने दोस्तों , परिवार के सदस्यों और प्रियजनों को बधाई संदेश भेज कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है. यदि आप भी अपनी स्थानीय भाषा राजस्थानी या मारवाड़ी में अपनों को न्यू ईयर की शुभकामनाएं (Happy New Year Wish) देना चाहते है और इसके लिए बेहतरीन संदेश खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं आइये हम आपको बताते हैं आप किस तरह अपनों को विश कर सकते हैं.
राजस्थानी में दें नए साल की बधाईयां, New Year Quotes in Rajasthani Language
1. बढ़ना आगे भूलकर गलती सबसे सही,
प्रेम से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं।
Wishing you happy new year 2024
2. सुन लो सब नर और नारी,
आपने नववर्ष री बधाई घणी सारी।
happy new year 2024
3. याद नी कर हो तो करवायेंगे,
रीज जाव ओ तो मनायेंगे,
उदास हो तो हंसायेंगे,
मानो या नी मानो
दोस्त हो थारा,
परेशान करने गो
हक नी गवायेंगे।
Happy New Year 2024
4. ना ज़ुबान से, ना कार्ड से,
ना गिफ्ट से, ना पोस्ट से
और ना ही ईमेल से,
इस बार नववर्ष मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से।
नये साल री बधाई
नये साल की शुभकामनाएं राजस्थानी मारवाड़ी में (Happy New Year Wishes in Marwari)
1. सगले भाई और बहनों ने नए साल गी मोकळी-मोकळी राम राम और घणी सारी बधाइयां।
थे सब खुश रहो, मस्त रहो, आ ही मेरी नए साल माते भगवान हु दुआ है। हैप्पी न्यू ईयर 2024
Happy New Year To You
2. थारो एसएमएस जब ऐवे है
म्हारो रोम रोम मचल जावे है
आंग अंग में गुड़ गुड़ी होवे है
ओ थारो एसएमएस को कसूर कोनी कम्बखत
मोबाइल हाय कंपन बराबर होवे है !
Happy New Year 2024
3. रामजी थाने सगळा नै निरोगा राखै
कमाई दुनी चोगुणी बढ़ावे
टाबरिया आपस्यूं भी ऊँचा चढ़े।
घर आळी या घर आळा री मोकळी मेहरबानी रेवे।
घणे हेत सु,घणे कोड सु,महारे हिवङे री घणी हरक सु,
आपने और आपरे सगले परिवार ने
“न्योडा साल” री घणी-घणी शुभकामनाएँ !!
4. बधाई हो थोने नुये साल गो महीना,
चमको थे जैसे हाथों में लागुड़ी हीना।
Happy New Year To You
यह भी पढ़ें- New Year 2024: नए साल के जश्न के लिए जैसलमेर हुआ हाउसफुल, गोल्डन सिटी बनी पर्यटकों की पहली पसंद