आगामी 15 अक्टूबर से आसोजी नवरात्रि शुरू होने वाली है. इस दौरान जोधपुर जिले के मेहरानगढ़ दुर्ग में चामुण्डा माता मंदिर में दर्शनार्थी बड़ी संख्या में आते है. दर्शनार्थियों की इस भारी संख्या को मैनेज करने के लिए लोकल प्रशासन पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा में लगा हुआ है.
तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन ने मेहरानगढ़ पार्किंग एरिया से चामुण्डा माता मंदिर एरिया तक अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने हरेक चेक पॉइंट के संबंध में जानकारी ली और हर स्तर पर बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
मन्दिर तक सुविधाजनक आवागमन व्यवस्था का निर्धारण करते हुए उन्होंने बताया कि किले में जयपोल के बाहर से एक लाइन में प्रवेश व्यवस्था होगी, जो मंदिर तक रहेगी और डीएफएमडी गेट से ही जयपोल और फतेहपोल से दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर प्रांगण में पॉलिथीन में प्रसाद लाने पर प्रतिबंध रहेगा. सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. पुलिस कन्ट्रोल रूम और मीडिया सेल की भी व्यवस्था रहेगी. पीने के पानी, जनरेटर, ट्रस्ट के सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था भी जगह-जगह रहेगी. एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड की समुचित व्यवस्था भी रहेगी.
निरीक्षण अवलोकन के दौरान एसीपी छवि शर्मा, मेहरानगढ़ के म्यूजियम ट्रस्ट के सुरक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह सहित डिस्कॉम, जेडीए, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारीगण उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-अब जैसलमेर से दिल्ली के लिए हर दिन उड़ान भरेगी फ्लाइट, जानिए क्या है बेस प्राइज?