ACB Action In Ajmer: रिश्वतखोरी पर नकेल कसने की सारी कोशिशें के बावजूद भी सरकारी कर्मी अपनी आदत से बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं. मासिक वेतन से इतर से घूसखोरी से दो नंबर की कमाई की आदत ऐसी पड़ चुकी है कि अपने ऑफिस तक में रिश्वत लेने से नहीं चुकते. हालांकि एंटी करप्शन ब्यूरो सहित अन्य एजेंसी लगातार ऐसे भ्रष्ट कर्मियों को गिरफ्तार कर रही है. लेकिन इसके बाद भी हर एक-दो दिन पर घूसखोरी की कोई नई कहानी सामने आ ही जाती है. अब ताजा मामला राजस्थान के अजमेर जिले से सामने आया है. जहां पुलिस का एक जवान थाने में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नसीराबाद पुलिस थाने के कांस्टेबल को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी पुलिस कांस्टेबल के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है. बताया गया कि पुलिस का उक्त करप्ट जवान मासिक बंधी के तौर पर रिश्वत मांग रहा था.
दरअसल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए नसीराबाद शहर थाने के पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र खटीक को 3 हजार रुपए की रिश्वत देते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि विभिन्न वाहनों में एलपीजी गैस से रिफलिंग कार्य को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में नसीराबाद शहर थाने का पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र खटीक मासिक बंधी के तौर पर 3 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है.
आरोपी पुलिस कांस्टेबल से पूछताछ जारी
इस शिकायत पर अजमेर एसीबी के उपमहानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी अजमेर इकाई के एएसपी अतुल साहू के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया और आज एसीबी की पुलिस निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने टीम के साथ कार्यवाही को अंजाम देते हुए कांस्टेबल राजेंद्र खटीक पुत्र शैतान सिंह निवासी ग्राम सोलिया पुलिस थाना सरवाड़ को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एसीबी के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है.
आरोपी जवान के ठिकानों पर तलाशी जारी
मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है साथ ही आरोपी कांस्टेबल के आवास सहित अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है. अजमेर में हुई इस कार्रवाई के इतर बुधवार को ही एसीबी ने प्रतापगढ़ जिले में एक जूनियर इंजीनियर को 1.03 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. रिश्वतखोर पुलिस जवान की गिरफ्तारी से अजमेर पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है.
यह भी पढ़ें - प्रतापगढ़ में ACB का बड़ा एक्शन, जूनियर इंजीनियर को 1.30 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार