प्रवासी राजस्थानी आयोजन में खाली कुर्सी पर सियासत, डोटासरा के बयान पर राठौड़ ने किया पलटवार

प्रवासी राजस्थान दिवस कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि इस तरह के आयोजन सिर्फ दिखावा है और असली समस्याओं का समाधान नहीं होता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pravasi Rajasthan Divas: राजस्थान सरकार द्वारा राजधानी जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार (10 दिसंबर) को किया गया था. इस कार्यक्रम में कई दिग्गज कारोबारी शामिल हुए. हालांकि इसमें काफी लोगों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन वहां लगाई गई कुर्सियां नहीं भर पाई. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सरकार पर निशाना साधा. जिस पर सरकार की ओर से राज्यवर्धन राठौड़ ने पलटवार किया है.

दरअसल, डोटासरा ने कार्यक्रम को लेकर निशाना साधा है. डोटासरा ने कहा कि इस तरह के आयोजन सिर्फ दिखावा है और असली समस्याओं का समाधान नहीं होता.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा हम खाली कुर्सी के पीछे नहीं भागते

इस बयान के बाद  राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों को केवल कुर्सियों की आदत होती है, वे खाली कुर्सियां ढूंढते रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम तो राज्य में उद्योगों का विकास देख रहे हैं और निवेश की गिनती कर रहे हैं. राठौड़ ने कहा, "जो खाली कुर्सियों के पीछे भागते हैं, उनके संदेश दे देते हैं, कुर्सियां भरना नहीं है. हम तो राजस्थान में आ रहे कारोबारियों और युवाओं में विश्वास भरने की बात करते हैं."

प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम में देश-विदेश से राजस्थानी इन्वेस्टर  शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर सरकार ने राज्य की आर्थिक और सांस्कृतिक उन्नति के लिए एक मंच बनाने का दावा किया है. हालांकि, विपक्ष इसे राजनीतिक दिखावा बता रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Pravasi Rajasthan Divas: प्रवासी राजस्थानी दिवस में बोले राठौड़, राजस्थान नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा मार्केट, निवेश का यही सही समय

यह भी पढ़ेंः Prawasi Rajasthani Divas: 'मुझे पीयूष गोयल ने प्रवासी बना दिया', गुलाब चंद कटारिया बोले- भगवान करे मेरे अंतिम दिन राजस्थान में गुजरें

Advertisement