विज्ञापन

Pravasi Rajasthan Divas: प्रवासी राजस्थानी दिवस में बोले राठौड़, राजस्थान नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा मार्केट, निवेश का यही सही समय

Pravasi Rajasthani Divas: 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' का भव्य आयोजन राजधानी जयपुर में किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के संबोधन के साथ हुई. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत 'यत्र हृदयम् तत्र गृहम्' (जहां मातृ भूमि है, वहीं घर है) श्लोक से करते हुए सभी प्रवासी राजस्थानियों का स्वागत किया.

Pravasi Rajasthan Divas: प्रवासी राजस्थानी दिवस में बोले राठौड़,  राजस्थान नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा मार्केट, निवेश का यही सही समय
उघोग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़
X@biprajasthan

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को पहले 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' (Pravasi Rajasthani Diwas) का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बसे प्रवासी समुदाय भाग ले रहे हैं. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रवासी राजस्थानियों के अपने मूल राज्य के साथ संबंधों को और मजबूत करना है. साथ ही, राज्य की आर्थिक, सामाजिक प्रगति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में प्रवासियों के महत्वपूर्ण योगदान का उत्सव मनाना है. सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के संबोधन के साथ हुई. इसके बाद 10 बजे उद्घाटन सत्र का विधिवत आगाज हुआ, जिसमें 26 राजस्थान चैप्टर के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया.

'यत्र हृदयम् तत्र गृह' शलोक से किया प्रवासी राजस्थानियों का स्वागत

उद्योग मंत्री राठौड़ ने मंच संचालन करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सहित सभी गणमान्य अतिथियों से मेहमानों का परिचय कराया. उसके बाद उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत 'यत्र हृदयम् तत्र गृहम्' (जहां मातृ भूमि है, वहीं घर है) श्लोक से करते हुए सभी प्रवासी राजस्थानियों का स्वागत किया और कहा, कि परंपरा, पराक्रम और प्रगति वाला राजस्थान आप सभी का स्वागत करता है.

पीएम मोदी के मंत्र पर राजस्थान सरकार का काम

राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रों का उल्लेख करते हुए राज्य की प्रगति पर प्रकाश डाला. ओर मेहमानों को संबोधित करते हुए कहा कि  पीएम मोदी ने कहा था कि राजस्थान केवल राइज़िंग नहीं, बल्कि रिलायबल (भरोसेमंद) और रिसेप्टिव (ग्रहणशील) भी है. सरकार जनता से किए गए कमिटमेंट को तेजी से पूरा कर रही है. इसी मंत्र को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पिछले 24 महीनों में ईज ऑफ बिज़नेस और जीवन सरलता पर काम किया है, ताकि व्यापार करना सस्ता हो और नागरिकों का जीवन सरल बने. उन्होंने प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 'ग्लोबल इंडिया, लोकल रूट्स' के मंत्र से राजस्थान, आप सबके सहयोग से ग्लोबल इकॉनॉमी पावर बनेगा.

निवेश के लिए अनुकूल माहौल

उद्योग मंत्री ने बताया कि राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से राज्य को मजबूत करने के लिए वर्तमान में कई कदम उठाए हैं. जिसमें 24 महीने में  नए 37 इंडस्ट्रियल एरिया बनाए गए. दो हजार नए इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटित किए गए. इसी के साथ  दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की कनेक्टिविटी बढ़ाई गई है. डेटा, टेक्सटाइल और प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क जैसी नई नीतियां लाई गई हैं.

साथ ही सिंगल विंडो क्लीयरेंस को मजबूत करने के लिए राज निवेश (Raj Nivesh) पोर्टल को वन स्टॉपर बनाया गया है. 877 ऐसी इंडस्ट्रीज को पर्यावरणीय छूट दी गई है जो उघोग लगाने में रूकावट नहीं बन पाएंगी.  इसके अलावा 45 पुराने कानून समाप्त किए गए हैं, और 100% ऑनलाइन अप्रूवल दिया जा रहा है. आखिर के हिस्स में उन्होंने राजस्थानी प्रवासी दिवस में शामिल होने आए सभी मेहमानों से राजस्थान में निवेश का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान पूरे नॉर्थ इंडिया का इस वक्त सबसे बड़ा मार्केट है और यहां जमीन की कोई कमी नहीं है. यह इस समय निवेश लगाने का बेहतरीन अवसर है, इसलिए सभी प्रवासी राजस्थानी यहीं निवेश करें.

प्रगति पथ प्रदर्शनी

समारोह में राजस्थान की संस्कृति, विरासत और आधुनिक प्रगति को दर्शाती विशेष प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. कार्यक्रम स्थल पर प्रगति पथ' थीम पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को पैनल और वीडियो फिल्मों के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Pravasi Rajasthani Divas: 'जहां न पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी', केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया- क्यों राजस्थानियों पर कर सकते हैं भरोसा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close