विज्ञापन

Prawasi Rajasthani Divas: 'मुझे पीयूष गोयल ने प्रवासी बना दिया', गुलाब चंद कटारिया बोले- भगवान करे मेरे अंतिम दिन राजस्थान में गुजरें

प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भावुक हो गए. उन्होंने इच्छा जताई कि उनके अंतिम दिन राजस्थान में ही गुजरें. इस दौरान उन्होंने वेदान्ता के अनिल अग्रवाल की जमकर तारीफ भी की.

Prawasi Rajasthani Divas: 'मुझे पीयूष गोयल ने प्रवासी बना दिया', गुलाब चंद कटारिया बोले- भगवान करे मेरे अंतिम दिन राजस्थान में गुजरें
पीयूष गोयल ने कटारिया को 'प्रवासी' क्यों बनाया? मंच पर सुनाया भावुक किस्सा.
NDTV Reporter

Rajasthan News: पंजाब के राज्यपाल और राजस्थान के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) बुधवार को जयपुर में आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस (Pravasi Rajasthani Diwas) के मंच पर भावुक हो गए. अपने संबोधन के दौरान, उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा और जन्मभूमि के प्रति अपने गहरे लगाव को व्यक्त किया, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को स्तब्ध कर दिया. कटारिया ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) का नाम लेते हुए कहा कि भले ही उन्हें अब पंजाब का ‘प्रवासी' (राज्यपाल) बना दिया गया है, लेकिन उनका दिल आज भी राजस्थान में ही बसता है. उन्होंने कहा- 'मुझे जिंदगी का अंतिम दिन यही गुजारने देना, यही मेरी भगवान से प्रार्थना है.'

प्रवासियों से 'जन्मभूमि का कर्ज' चुकाने का आह्वान

कटारिया ने अपनी भावुक अपील के बाद, कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य की ओर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने देश-दुनिया में बसे प्रवासी राजस्थानियों से अपनी जन्मभूमि के विकास में सक्रिय रूप से योगदान देकर 'जन्मभूमि का कर्ज' उतारने का आह्वान किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि आज राजस्थान में निवेश के लिए सभी आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधन उपलब्ध हैं. कटारिया ने दावा किया कि राजस्थान में अब रेलवे, सड़क और एयरपोर्ट की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से कोई भी आदिवासी गांव ऐसा नहीं बचा है जहां तक सड़क न पहुंची हो. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में हर घर तक बिजली-पानी पहुंचा है, शिक्षा का स्तर बढ़ा है, और निवेशकों को स्थानीय मैन पावर आसानी से मिलेगी.

CM भजनलाल को 8 लाख करोड़ के MOU के लिए बधाई

कटारिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि अक्सर MOU कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं, लेकिन भजनलाल सरकार ने 8 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों (MOU) को जमीन पर उतारने का काम शुरू किया है. कटारिया ने कहा, 'आमतौर पर MOU तो बहुत हो जाते हैं, लेकिन उसे धरती पर लाना बहुत मुश्किल होता है. आपने इस काम को सुधारा है और जो आठ लाख करोड़ के MOU धरती पर लाने का काम शुरू किया है, उसके लिए बधाई के पात्र है.'

अनिल अग्रवाल और भूपेंद्र यादव की तारीफ

कार्यक्रम में राज्यपाल ने वेदान्ता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि अनिल अग्रवाल ने राजस्थान के लिए उतनी पैरवी कर दी, जितनी हम सब मिलकर भी नहीं कर सकते थे. इसके अलावा, कटारिया ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की कार्यशैली में आए सुधार की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि पहले पर्यावरण विभाग के काम में बहुत समय लगता था, लेकिन जब से यादव आए हैं, तब से विभाग को 'बड़ी रफ़्तार' मिली है.

'आने वाले समय में बांसवाड़ा की धरती समृद्ध होगी'

अपने संबोधन में, कटारिया ने राजस्थान की बढ़ती आर्थिक ताकत का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि राज्य में चांदी के साथ-साथ अब बांसवाड़ा जिले में सोना भी मिल गया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि खनन के क्षेत्र में इन नई खोजों से आने वाले समय में बांसवाड़ा की धरती बहुत समृद्ध होगी. साथ ही, उन्होंने राज्य में परमाणु ऊर्जा पर चल रहे बड़े कामों की भी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:- 'जहां न पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी', पीयूष गोयल ने बताया- क्यों राजस्थानियों पर कर सकते हैं भरोसा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close