दीपावली पर 11 हजार से अधिक गरीबों के चेहरे खिले, PM Gramin Awas Yojana के तहत आशियाने की पड़ी नींव

दीपावली को खुशियों और रोशनी का पर्व कहा जाता है. लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनके सिर पर छत तक नसीब नहीं होती. ऐसे ही हजारों लोगों को इस दीपावली पर एक बड़ी खुशी का मौका दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भूमि पूजन करते लोग.

Diwali 2024: पूरे देश में इस समय दीपावली का उत्साह है. इस बीच बुधवार को छोटी दीपावली के दिन राजस्थान के 11 हजार से अधिक लोगों के चेहरे उस समय खिल उठे, जब उनके आशियाने की नींव पड़ी. 
दरअसल प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 11472 गरीब परिवारों के घर की नींव बुधवार को रखी गई. सालों से पक्के आवास के लिए लालयित इन परिवारों के घर की नींव प्रशासन के मौजूदगी में पड़ी.  

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में गरीबों को मिली बड़ी सौगात

दरअसल राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बुधवार को छोटी दीपावली पर 11 हजार 472 गरीबों के घरों का भूमि पूजन हुआ. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्वीकृति जारी कर नींव रखी. इस दौरान जिला कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

आवास योजना की पहली किस्त जारी करने के साथ रखी गई नींव

जिला प्रशासन द्वारा बांसवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित रह गए 11 हजार 472 लोगों को चिन्हित किया और उनके खाते में योजना में 15 हजार रुपए की पहली किस्त डाल दी और उसके बाद बुधवार को बांसवाड़ा जिले के सभी पंचायत समितियां में एक साथ सभी 14 हजार 472 मकानों के लिए भूमि पूजन किया गया.

कलेक्टर सहित अन्य वरीय अधिकारी  थे मौजूद

इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत सिंह यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार सहित पंचायत समिति स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे और गाजे बाजे के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत भूमि पूजन हुआ और नींव रखी गई.

Advertisement
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार ने बताया कि जिले में 11 हजार 472 लोगों को चिन्हित किया गया था जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला था. 

अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन

जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत सिंह यादव के निर्देश पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनको योजना का लाभ दिया और दीपावली जैसे शुभ दिन पर सभी के मकान की नींव रखी गई और उसका अधिकारियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया.

यह भी पढ़ें - Chhoti Diwali 2024: रूप चतुर्दशी पर राजस्थानी रंग में रंगी विदेशी महिलाएं, सज-संवर कर लगाया वीडियो कॉल