Raihan vadra Ring Ceremony: साल 2025 खत्म होते-होते गांधी परिवार के लिए खुशियां लेकर आने वाला है. इसकी वजह ये है कि आने वाले नए साल 2026 में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के घर शादी की शहनाई बज सकती है. प्रियंका के बड़े बेटे रेहान वाड्रा (Raihan Vadra) ने कल यानी सोमवार को परिवार की मौजूदगी में एक प्राइवेट पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग (Aviva Baig) को शादी के लिए प्रपोज किया और अवीवा ने हामी भर दी. ये दोनों पिछले सात साल से एक-दूसरे के करीबी हैं. अनौपचारिक सगाई के बाद अब गांधी परिवार ऑफिशयली सगाई की तैयारी कर रहा है. परिवार ने रिंग सेरेमनी (Ring Ceremony) के लिए राजस्थान के रणथंभौर (Ranthambore) को चुना है.
प्रियंका गांधी के दिल के करीब है रणथंभौर
प्रियंका गांधी अक्सर अपने बच्चों, रेहान और मिराया के साथ राजस्थान के रणथंभौर में छुट्टियां बिताने आती हैं. उन्हें कई बार यहां के स्थानीय गाइडों और वन्यजीव विशेषज्ञों से बिना किसी तामझाम के मिलते हुए देखा गया हैं. उनके लिए रणथंभौर केवल एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि बचपन की यादों का एक पिटारा है.
मां की तरह रेहान वाड्रा के भी दिल के करीब है रणथंभौर
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा का बचपन भी रणथंभौर की पहाड़ियों और जंगलों के बीच बीता है. ये जगह उनके दिल के काफी करीब है. उन्हें बचपन से ही वन्यजीवों के प्रति गहरा लगाव है. अक्सर उन्हें कई बार वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी भी करते हुए देखा गया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रणथंभौर की टाइगर साइटनिंग को लेकर कई फोटोज शेयर किए हैं कुछ समय पहले रणथंभौर के बाघों पर एक प्रदर्शनी भी लगाई थी. यही कारण है कि अपने जीवन के सबसे बड़े फैसले यानी रिंग सेरेमनी के लिए इसी जगह को चुना है.
बचपन के दोस्त हैं रेहान और अवीवा
रेहान वाड्रा और अवीवा बचपन से ही दोस्त है. दोनों की शुरुआती पढ़ाई भी एक ही स्कूल में हुई. अवीवा बेग का परिवार दिल्ली का रहने वाला है. अवीवा खुद एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं और ‘Atelier 11' की को-फाउंडर भी हैं. उनकी फोटोग्राफी का काम कई प्रदर्शिनयों में देखा जा चुका है. बताया जाता है कि उन्होंने इंडियन आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के तहत एक बड़ी प्रदर्शनी में भी हिस्सा लिया था. वह कई सालों से आर्ट और क्रिएटिव इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.
विज़ुअल आर्टिस्ट और क्यूरेटर हैं रेहान वाड्रा
वही रेहान वाड्रा प्रियंका गांधी के बड़े बेटे हैं. वह एक विज़ुअल आर्टिस्ट और क्यूरेटर हैं. उनके विज़ुअल कामों में वाइल्डलाइफ और स्ट्रीट से लेकर कमर्शियल फ़ोटोग्राफ़ी तक के विषय शामिल हैं. रेहान की खासियत उनके इंस्टॉलेशन और इमर्सिव आर्टवर्क में दिखती है, जो अपनी विज़ुअल आर्ट और इंस्टॉलेशन के जरिए ऐसे अनुभव बनाते हैं, जो दर्शकों को जटिल कॉन्सेप्ट्स से आकर्षित कर लेते हैं.
रणथंभौर पहुंचा गांधी, वाड्रा और बेग परिवार
सगाई की खबरों के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का परिवार आज यानी मंगलवार को सवाई माधोपुर पहुंचे हैं. यह दौरा उनके परिवार का बेहद निजी बताया जा रहा है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे रणथंभौर के होटल शेरबाग में 2 जनवरी तक ठहरेंगे. साथ ही यहां प्रियंका गांधी अपने बेटे की सगाई का कार्यक्रम भी कर सकती हैं. उनके साथ बेग परिवार भी इस दौरे पर मौजूद है. इनके अलावा उनके कुछ बेहद खास दोस्त भी उनके साथ हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: आज परिवार संग रणथंभौर नेशनल पार्क आएंगीं प्रियंका गांधी, बाघों की अठखेलियों का लेंगी आनंद