विज्ञापन

कोटा-नागदा के बीच 180 की स्पीड से दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, ग्लास से नहीं छलका एक बूंद पानी

180 की गति पर गुजरती वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 20 सेकंड में स्टेशन को क्रॉस किया. हाई स्पीड के दौरान ट्रेन का ट्रायल और प्रदर्शन संतोषजनक मिला.

कोटा-नागदा के बीच 180 की स्पीड से दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, ग्लास से नहीं छलका एक बूंद पानी
कोटा-नागदा के बीच 180 की स्पीड से दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

Rajasthan News: दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक बार फिर 180 की स्पीड पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल किया गया. यह ट्रायल मुख्य रेल संरक्षण आयुक्त जनक कुमार जैन की उपस्थिति में हुआ है, जिसमें 16 कोच की स्लीपर वंदे भारत ट्रेन कोटा से नागदा के बीच में दौड़ी है. इस दौरान ट्रेन की स्थिरता तेज गति में जांचने के लिए कांच के गिलास में पानी रखा गया, जो छलक कर नीचे गिरा भी नहीं.

180 की स्पीड में स्टेशन से गुजरी ट्रेन

रेलवे ने कई जगह पर ट्रेन के वीडियो भी बनवाए हैं. इनमें 180 की गति पर गुजरती वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 20 सेकंड में स्टेशन को क्रॉस कर रही थी. ट्रायल के दौरान कोटा रेल मंडल के डीआरएम अनिल कालरा भी ट्रेन में मौजूद रहे. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि हाई स्पीड का यह परीक्षण सफल रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल सफल

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के परीक्षण के दौरान ट्रेन की स्थिरता दोलन गति, इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम और सेफ्टी सिस्टम की भी जांच की गई है. इसके अलावा कई टेक्निकल प्वाइंट्स पर भी इंस्पेक्शन किया गया है. यह हाई स्पीड के दौरान ट्रेन का ट्रायल और प्रदर्शन संतोषजनक मिला. इसके बाद ही इस परीक्षण को पूरी तरह से सफल घोषित किया गया है.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रायल सुरक्षा और प्रदर्शन मानकों को परखने के लिए किया गया था. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लंबी दूरी की यात्राओं के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे यात्रियों को आरामदायक और तेज सफर का अनुभव मिलेगा. इस ट्रायल के सफल होने के बाद उम्मीद है कि आने वाले महीनों में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को नियमित संचालन के लिए मंजूरी मिल जाएगी. यह भारतीय रेलवे के हाईस्पीड नेटवर्क को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है.

यह भी पढे़ं-

पचपदरा रिफाइनरी का पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन, जानें संभावित कार्यक्रम की तारीख

राजस्थान: पुराने वीआईपी नंबरों की जांच शुरू, नियम तोड़े तो रजिस्ट्रेशन रद्द और FIR; 1129 वाहन मालिकों को नोटिस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close