विज्ञापन

पचपदरा रिफाइनरी का पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन, जानें संभावित कार्यक्रम की तारीख

9 मिलियन मैट्रिक टन वार्षिक क्षमता की रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट की स्थापना के कार्य में तेजी आई है. रिफाइनरी का दूसरा पार्ट पेट्रोकेमिकल सेक्शन का है. यह 1 जुलाई 2026 तक ऑपरेशनल होना है. 

पचपदरा रिफाइनरी का पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन, जानें संभावित कार्यक्रम की तारीख
पचपदरा रिफाइनरी का पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

Rajasthan News: बालोतरा की पचपदरा रिफाइनरी का निर्माण कार्य लगभघ पूरा हो गया है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2026 में रिफाइनरी का उद्घाटन कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, प्रधानमत्री मोदी का 10 जनवरी को आने का कार्यक्रम संभावित है. मंगलवार को हुए कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि यह रिफाइनरी प्रदेश के लिए गौरव का क्षण होगा और इससे आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी.

निर्माण कार्य पूरा होने की ओर

प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि 9 मिलियन मैट्रिक टन वार्षिक क्षमता की रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट की स्थापना के कार्य में तेजी आई है और यह लगभग पूरा होने की ओर है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2013 में रिफाइनरी की कोशिश की, लेकिन वह संभव नहीं दिखती थी. फिर 2017 में नया MOU हुआ और अक्टूबर 2022 में यह पूरी होनी थी. फिर जून 2023 में इसका समय बढ़ाया गया. 

5 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट स्वीकार की गई. इसकी लागत कंस्ट्रक्शन के कारण और उस दौरान बढ़ी है. 6331 करोड़ से बढ़कर अब संशोधित लागत 72 हजार 937 करोड़ हो गई है. जोगाराम पटेल ने बताया कि अब राजस्थान रिफाइनरी की संशोधित लागत 6 हजार 522 करोड़ बढ़कर 79 हजार 459 करोड़ रुपए है, जिसमें ऋण-इक्विटी अनुपात पूर्व की भांति ही 2ः1 होगा.

1 जुलाई 2026 दूसरा पार्ट होगा ऑपरेशनल

परियोजना में राज्य सरकार की इक्विटी हिस्सेदारी 26 प्रतिशत के अनुसार 6 हजार 886 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है. बढ़ी हुई लागत के कारण अतिरिक्त अंश पूंजी के रूप में 565.24 करोड़ रुपये का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा. बता दें कि इस रिफाइनरी का दूसरा पार्ट पेट्रोकेमिकल सेक्शन का है. यह 1 जुलाई 2026 तक ऑपरेशनल होना है. 

अशोक गहलोत ने रिफाइनरी को लेकर क्या कहा?

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज इस रिफाइनरी को लेकर एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने पचपदरा की रिफाइनरी को राजस्थान के विकास और आर्थिक भविष्य का प्रतीक बताया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल में हमारी कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में रिफाइनरी लाने के लिए HPCL के साथ चर्चा कर गंभीर प्रयास किए. शुरुआत में HPCL द्वारा इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी नहीं दिखाई गई, तब प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद राजस्थान को रिफाइनरी मिल सकी. अब यह जानकारी आ रही है कि रिफाइनरी का काम लगभग पूरा हो गया है. अब सरकार को इस प्रोजेक्ट का जल्द से जल्द उद्घाटन करवाना चाहिए जिससे उत्पादन शुरू हो सके.

यह भी पढे़ं-

Rajsthan: 35 साल बाद फिर दौड़ेगी बालोतरा-पचपदरा रेल! रिफाइनरी को सीधा रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी, गेम चेंजर बनेगा पश्चिमी राजस्थान

Rajasthan CM Delhi Visit: PM मोदी से मिलेंगे CM भजनलाल! रिफाइनरी और राजस्थान के लिए क्या है दिल्ली का 'सीक्रेट प्लान'?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close