Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) आज एक बड़ी सभा को संबोधित करने के लिए दिल्ली से राजस्थान आ रही हैं. उनकी ये सभा सिकराय के कांदोली में होने जा रही है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ईआरसीपी यात्रा का समापन
कांग्रेस द्वारा ईआरसीपी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने के लिए निकाली जा रही जन जागरण यात्रा का आज समापन भी है, इसी अवसर पर प्रियंका 12:55 बजे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचेंगी, और जनता को संबोधित करेंगी. सीएम अशोक गहलोत भी दिल्ली से प्रियंका गांधी के साथ ही सभा स्थल पर पहुंचेंगे.
इसी गांव में रुके थे राहुल गांधी
प्रियंका गांधी की राजस्थान में निवाई के बाद दौसा में यह दूसरी जनसभा होगी. इस जनसभा के लिए जिस स्थान को फाइनल किया गया है ये वही गांव है जहां भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और यात्रियों को रोका गया था. आज प्रियंका भी यहीं से बीजेपी को ईआरसीपी के मुद्दे पर घेरती नजर आएंगी. इसीलिए सभी की निगाहें इसी जनसभा पर टिकी हुई हैं.
सिकराय, दौसा आगमन पर कांग्रेस महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी जी का हार्दिक अभिनंदन।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 19, 2023
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सभा को सफल बनाएं। pic.twitter.com/uIsLQl9bMA
पायलट का गढ़ होगा मजबूत!
टोंक के साथ ही दौसा को भी सचिन पायलट का गढ़ कहा जाता है क्योंकि वर्तमान में पायलट टोंक से विधायक हैं, जबकि दौसा से वे पूर्व सांसद रह चुके हैं. प्रियंका गांधी की पहली जनसभा टोंक में हुई थी, जबकि दूसरी जनसभा आज दौसा में होने जा रही है. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि पूर्वी राजस्थान में सचिन पायलट के गढ़ को ओर मजबूत करने के लिए प्रियंका गांधी की ये जनसभा करवाई जा रही है.
क्या है ERCP का मुद्दा?
पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों से ईआरसीपी परियोजना जुड़ी है. ईआरसीपी एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जो लगभग दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने में मदद करेगी और दौसा सहित पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की पेयजल समस्याओं का समाधान करेगी. ईआरसीपी के अंतर्गत आने वाले अन्य जिले जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, करौली, अलवर, धौलपुर और भरतपुर हैं.