राजस्थान में रूफ टॉप सोलर कनेक्शन की प्रक्रिया और हुई आसान, नहीं जमा कराना होगा अलग-अलग शुल्क

डिस्कॉम्स अध्यक्ष आरती ड़ोगरा ने बताया पीएम सूर्य घर योजना में आगामी माह से सोलर कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों से डिमांड नोटिस की राशि अब अगले बिजली बिल के साथ ली जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: केंद्र और राज्य की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर के तहत रूफ टॉप सोलर कनेक्शन की प्रक्रिया को और भी आसान बनाया जा रहा है. जयपुर डिस्कॉम ने पीएम सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना में रूफ टॉप कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों के लिए प्रक्रिया को और सुगम बनाया है. डिस्कॉम्स अध्यक्ष आरती ड़ोगरा ने बताया कि इसके अन्तर्गत योजना में आगामी माह से सोलर कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों से डिमांड नोटिस की राशि अब अगले बिजली बिल के साथ ली जाएगी. 

इसका लाभ अधिकतम 10 किलोवाट भार तक का रूफ टॉप सोलर कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों को ही मिल सकेगा. 

बिजली बिल के साथ ही देना होगा कनेक्शन शुल्क

रूफ टॉप सोलर के लिए कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों को आवेदन से लेकर इंस्टालेशन तक अलग-अलग प्रकार के शुल्क जमा कराने होते हैं. ऐसे में योजना को गति देने तथा रूफ टॉप लगाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने इस प्रक्रिया में लगने वाले सभी शुल्क अब रूफ टॉप स्थापित होने के बाद घरेलू बिजली बिल के साथ लिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं. 

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्य घर योजना में रूफ टॉप सोलर कनेक्शन के काम को त्वरित एवं सुगम बनाने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की हुई है. जिसमें आवेदकों तथा वेंडर्स के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को कम करने  के साथ ही डिस्कॉम के स्तर पर किए जाने वाले कार्यो को ऑनलाइन किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में किन लोगों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, क्या आप हैं 5 लाख परिवार के दायरे में?

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में छोटी कमाई करने वाले लोग अपना पैसा कर सकते हैं डबल, अपनाएं बस यह एक सुरक्षित तरीका