विज्ञापन

राजस्थान में छोटी कमाई करने वाले लोग अपना पैसा कर सकते हैं डबल, अपनाएं बस यह एक सुरक्षित तरीका

हम आपको ऐसे ही एक सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें छोटी रकम को सेविंग कर आप पैसे को डबल कर सकते हैं. साथ ही भविष्य के लिए आप एक सुरक्षित रकम जुटा सकते हैं.

राजस्थान में छोटी कमाई करने वाले लोग अपना पैसा कर सकते हैं डबल, अपनाएं बस यह एक सुरक्षित तरीका

KVP Scheme: छोटी कमाई वाले लोगों के पास अक्सर कम पैसे सेविंग हो पाते हैं. ऐसे में वह अपने भविष्य को ज्यादा सुरक्षित नहीं कर पाते हैं. लेकिन अगर पैसे सेविंग करने का एक अच्छा तरीका अपनाया जाए तो कम कमाई वाले लोग भी भविष्य के लिए एक बड़ा रकम जुटा सकते हैं. यह रकम बच्चे की पढ़ाई या शादी के लिए खर्च किया जा सकता है. छोटी कमाई करने वाले लोगों के पास सेविंग कम होती है ऐसे में वह किसी दूसरी जगह पैसे निवेश करने से कतराते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा या नहीं. लेकिन कुछ ऐसी सरकारी योजनाएं है जहां छोटे पैसों के निवेश से एक बड़ा रकम जोड़ा जा सकता है. वहीं सरकारी योजना होने की वजह से इसमें सेविंग किया हुआ पैसा भी सुरक्षित रहता है. 

हम आपको ऐसे ही एक सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें छोटी रकम को सेविंग कर आप पैसे को डबल कर सकते हैं. साथ ही भविष्य के लिए आप एक सुरक्षित रकम जुटा सकते हैं. इस योजना का नाम है किसान विकास पत्र योजना (KVP Scheme) जिससे एक निश्चित समय में पैसे डबल किया जा सकता है. 

केवीपी योजना में कैसे होता है पैसा डबल

केवीपी योजना में न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश किया जा सकता है. जबकि इसमें निवेश करने की कोई सीमा भी तय नहीं है. यह योजना भारत सरकार की योजना है इस वजह से सबसे सुरक्षित निवेश के विकल्पों में एक माना जाता है. इसमें एक निर्धारित समय में निवेश किया गया रकम दोगुना हो जाता है. किसान विकास पत्र यानी KVP आप पूरे भारत में किसी भी पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में खरीद सकते हैं. हालांकि यह आप चुनिंदा बैंकों से भी खरीद सकते हैं. आप कम से कम 1000 रुपये की राशि या उससे ज्यादा की राशि की किसान विकास पत्र निवेश के तौर पर खरीद सकते हैं. इस राशि पर आपको 7.5 प्रतिशत की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं 115 महीने में आपने जो भी राशि निवेश किया है वह राशि दोगुनी हो जाएगी.

किसान विकास पत्र को खरीदने के लिए आपको केवीपी आवेदन पत्र (KVP application form) भरना होगा. आवेदन के साथ आपको अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड पहचान पत्र के रूप में संलग्न करना होगा.

किसान विकास पत्र खरीदने के और क्या हैं फायदे

किसान विकास पत्र में निवेश करना सुरक्षित होता है जबकि निवेश की राशि निश्चित समय में दोगुनी होने की गारंटी होती है. इसमें समय से पहले पैसे निकासी की भी सुविधा है. हालांकि योजना में 2.5 साल का लॉक-इन पीरियड (Lock-in period) होता है, जिसका मतलब है कि विशेष परिस्थितियों के अलावा आप इस अवधि से पहले अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं. KVP सर्टिफिकेट एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति और एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं RBI के नए गर्वनर संजय मल्होत्रा? जानें उनके बारे में सबकुछ; राजस्थान से रहा है उनका गहरा नाता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close