विज्ञापन

Post Office के NSC योजना में हुआ बड़ा स्कैम, खाता खुला 19 लाख हुए जमा, अब न पैसे का पता और न खाते का

पोस्ट ऑफिस की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) ब्याज और सुरक्षित निवेश के लिए धांसू योजना मानी जाती है. लेकिन इस योजना में बड़ा घोटाला होने का मामला सामने आया है.

Post Office के NSC योजना में हुआ बड़ा स्कैम, खाता खुला 19 लाख हुए जमा, अब न पैसे का पता और न खाते का

Post Office NSC Scam: पोस्ट ऑफिस के लघु बचत योजना कम कमाई करने वालों के लिए पैसे जोड़ने की सबसे अच्छी योजना है. ऐसी योजनाओं में लोग छोटे-छोटे पैसे सेविंग कर पैसे जमा  कराते हैं. जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रह सके. पोस्ट ऑफिस की योजनाओं को सबसे सुरक्षित योजना भी कही जाती है जो सरकार द्वारा चलाया जाता है. लेकिन अगर ऐसी स्कीम में भी धोखाधड़ी होनी शुरू हो जाए तो आम आदमी आखिर अपना पैसा कहां रखे यह एक बड़ा सवाल है. ऐसा ही मामला सामने आया है जहां Post Office की NSC (National Saving Certificate Scheme) में स्कैम किया गया है.

राजस्थान के पाली शहर में जहां पोस्ट ऑफिस में पिछले 5 सालों से राशि जमा करवाई गई. लेकिन जब ब्याज के साथ पैसे लेने के लिए जमाकर्ता जब पहुंचा तो उसे पता चला कि सर्वर पर उसका न तो खाता खुला है और न ही उसके पैसे जमा किये गए हैं. हैरानी की बात यह है कि उसके पास खाते का पासबुक भी है और उसमें पैसे जमा कराने की एंट्री भी की गई है. 

NSC अकाउंट में 5 लोगों ने जमा कराए थे 19 लाख रुपये

दरअसल, डाकघर की राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC) योजना में 5 जमाकर्ताओं के साथ करीब 19 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. शहर के औद्योगिक नगर स्थिति डाकघर में पैसे जमा करने वाले जमाकार्ताओ ने 2 सितंबर 2019 को NSC योजना में निवेश किया था. इन खातों का मैच्योरिटी साल सितंबर और दिसंबर 2024 था.  सभी को बताया गया कि यह निवेश 5 वर्षों की अवधि के लिए है और इसके बाद उन्हें अच्छा ब्याज मिलेगा. राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र योजना की अवधि पूरी होने पर जब जमा कर्ता अपनी राशि ब्याज सहित लेने के लिए डाकघर पहुंचे तो पता चला कि उनके द्वारा जमा करवाई गई राशि डाकघर के सिस्टम में दर्ज ही नहीं हैं. सबसे बड़ी बात यह है की जमाकर्ताओ के पास डाकघर की पासबुक भी मौजूद है और पासबुक में रुपए जमा होने की कम्प्यूटराइज्ड एंट्री और उप डाकपाल की मुहर भी लगी हुई है.

मामले को लेकर प्रधान डाकघर अधीक्षक पाली आरसी मीणा का कहना है कि मामला संज्ञान में आने पर संयुक्त कमेटी बनाकर जांच शुरू कर ली गयी है. जांच पूरी होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. 5 जमाकर्ताओ का लगभग 19 लाख का मामला है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है NSC योजना

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) भारत सरकार की डाकघर योजना है जो सुरक्षित निवेश और टैक्स बचत का विकल्प प्रदान करती है. इसमें न्यूनतम 1,000 रुपए का निवेश किया जा सकता है, अधिकतम सीमा नहीं है. योजना की अवधि 5 साल है जिसमें सरकार द्वारा तय 7.7 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. इसमें 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट देता है. निवेश और ब्याज परिपक्वता पर मिलता है. निवेश की राशि और रिटर्न पर सरकारी गारंटी होती है.

गरीब निवेशकों ने सुनाई आपबीती

सरदार पटेल नगर निवासी पुष्पा देवी ने 2 सितंबर 2019 को 5-5 लाख रुपए अपने और बेटे रमाकांत के खातों में जमा करवाए. योजना 2 सितंबर 2024 को पूरी होकर 7.31 लाख रुपए मिलने थे. अब दोनों डाकघर के चक्कर काट रह हैं, 70 वर्षीय पुष्पा अपने पति के साथ किराने की दुकान चलाती है. पुष्पा के पति रतनलाल अग्रवाल ने बताया की मेरी पत्नी ने घर घर जाकर बर्तन मांझे, झाड़ू पोछा किया, पापड़ बनाये पाई पाई इकठ्ठा करके 10 लाख जमा करवाये थे ताकि यह राशि हमारे बुढ़ापे का सहारा बनेगी. लेकिन अवधि पूरी होने पर जब डाकघर गए तो उन्होंने बताया कि आपकी कोई भी राशि जमा नहीं है ना ही आपका कोई खाता खुला हुआ है, जांच अधिकारी हमारी डायरी लेने के लिए आये हमने मना कर दिया.

शहर के भेरूघाट पर रहने वाले कंपाउंडर विजय कुमार की पत्नी मधु अग्रवाल ने 5 नवम्बर 2019 को डाकघर में 1 लाख की राशि एनएससी योजना के तहत जमा करवाई थी. 5 वर्ष की समय अवधि पूर्ण होने जब मधु अपने रुपए लेने डाकघर पहुंची तो उसे भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जब डायरी लेकर प्रधान कार्यालय पहुंची तो वहां पर जवाब दिया गया की डायरी फर्जी है.

यह भी पढ़ेंः HDFC बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने की 19 लाख रुपये की हेराफेरी, ग्राहक के चेक से हुआ बड़ा खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close