Small Savings Schemes: सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दर का ऐलान किया है. यह नई दर 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे. छोटी बजत योजना के PPF से लेकर NSC तक सभी योजनाओं में ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. हालांकि माना जा रहा था कि कुछ योजनाओं में ब्याज दर में वृद्धि की जा सकती है. लेकिन ऐसा कोई भी बदलाव किसी भी योजना में नहीं की गई है. यानी सभी योजनाओं की ब्याज दर (Interest Rate) यथावत बनी रहेगी.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को एक अधिसूचना में जानकारी दी है. जिसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए विभिन्न छोटी बजत योजनाओं पर ब्याज दर वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए अधिसूचित दरों से अपरिवर्तित रहेंगी.
छोटी बजत योजनाओं में क्या होगा ब्याज दर
अधिसूचना के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। तीन साल की सावधि जमा पर दर तीसरी तिमाही में दी जा रही 7.1 प्रतिशत पर बनी रहेगी. सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और डाकघर बचत जमा योजनाओं की ब्याज दरें भी क्रमश: 7.1 प्रतिशत और चार प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं.
किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और निवेश 115 महीनों में मैच्यूरिटी मिलेगी. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर ब्याज दर जनवरी-मार्च 2025 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत पर बनी रहेगी. तीसरी तिमाही की तरह, मासिक आय योजना (MIS) में निवेश पर 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पिछली चार तिमाहियों से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
बता दें, सरकार ने पिछली बार वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं में बदलाव किया था. सरकार हर तिमाही में डाकघर और बैंकों द्वारा संचालित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अधिसूचित करती है.
यह भी पढ़ेंः साल 2025 आते ही बदलेंगे 5 बड़े नियम, 1 जनवरी से आम आदमी के पॉकेट पर बढ़ेगा लोड