New Year Rule Change: दिसंबर खत्म होते ही महीना ही नहीं बल्कि साल बदलने वाला है. 1 जनवरी से साल 2025 का आगाज होगा. लेकिन नए साल और नए महीने की शुरुआत के साथ ही देश में फाइनेंशियल बदलाव देखने को मिलने वाला है. जिससे आम आदमी की पॉकेट पर लोड बढ़ने वाला है. इसके साथ ही गृहिणीयों पर भी इसका असर पड़ेगा. इतना ही नहीं बुजुर्गों के लिए भी साल शुरू होते ही नया नियम लागू होने वाला है. जबकि शेयर मार्केट और किसानों के लोन से जुड़ा नियम भी बदलने वाला है. चलिए आपको बताते हैं ऐसे 5 बदलाव के बारे में जो 1 जनवरी 2025 (Rule Change From 1st January) से लागू होने वाला है.
EPFO से जुड़ा नियम बदलेगा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़ा नियम 1 जनवरी 2025 से बदलने वाला है. इसके तहत ईपीएफओ द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू होने वाला है. हालांकि यह पेंशनर्स के लिए बड़ा तोहफा है. दरअसल अब पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि को देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे. जबकि इसके लिए उन्हें किसी तरह की अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी. यानी केंद्रीय प्रणाली पेंशन भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी.
UPI से जुड़ा नियम बदलेगा
फीचर फोन से भी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने UPI 123पे की शुरुआत की थी. अब इस सुविधा में ट्रांजैक्शन लिमिट 1 जनवरी 2025 से लागू होने जा रहा है. इसके बाद फीचर फोन यूजर्स 10000 रुपये तक की राशि ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे. बता दें पहले यह लिमिट 5000 रुपये तक की थी. लेकिन अब इस लिमिट को दोगुना कर दिया जाएगा.
Share Market से जुड़ा बदलाव
Sensex, Sensex-50 and Bankex से मंथली एक्सपायरी बदलाव किया गया है. यह अब हर हफ्ते मंगलवार को होगा जबकि पहले यह हर सप्ताह शुक्रवार को होता था. वहीं तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी. इसके अलावे NSE Index ने निफ्टी-50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन तय किया है.
किसानों के लोन से जुड़ा बदलाव
किसानों को मिलने वाले लोन को लेकर बड़ा बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू होने जा रहा है. इसके तहत RBI अब किसानों को बिना गारंटी 2 लाख रुपये तक लोन मिलेगा. आरबीआई ने किसानों के लिए बिना गारंटी लोन की लिमिट में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. पहले यह लिमिट 1.6 लाख रुपये थी.
LPG गैस के दाम में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा की जाती है. ऐसे में रसोई गैस और कॉमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में 1 जनवरी को इजाफा किया जा सकता है. कुछ समय से कॉर्मशियल गैस सिलेंडर के दामों में कई बार इजाफा किया जा चुका है. हालांकि 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम काफी समय से स्थिर बनी हुई है. माना जा रहा है कि जिस तरह से महंगाई का दौर चल रहा है. एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में नए साल के शुरुआत में हुआ Dry Day का ऐलान, कई जिलों में तीन दिन नहीं बिकेगी शराब