होली से पहले पुष्कर बंद की चेतावनी, बार एसोसिएशन ने प्रशासन को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्करमें वकीलों में जबरदस्त आक्रोश है. हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पुष्कर बार एसोसिएशन ने प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो होली से पहले पुष्कर बंद किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pushkar Holi: राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया पर हुए जानलेवा हमले के बाद वकीलों में जबरदस्त आक्रोश है. हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पुष्कर बार एसोसिएशन ने प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो होली से पहले पुष्कर बंद किया जाएगा.

बार एसोसिएशन पुष्कर के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर के नेतृत्व में वकीलओं ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि वकील और उनके परिवार पर हमला करने वाले सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

डीजे बजाने का विरोध करने पर हुआ हमला

गौरतलब है कि वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया ने पुष्कर में देर रात तक डीजे बजाने का विरोध किया था. जिसके बाद बदमाशों ने एक राय होकर उनके घर पर हमला कर दिया. इस हमले में वकील गंभीर रूप से घायल हो गए और पिछले 5 दिनों से अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

वकील पर नहीं कानून व्यवस्था पर हमला

बार एसोसिएशन ने कहा कि अगर जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वकील संघ उग्र आंदोलन करेगा. साथ ही, पुष्कर बंद कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. पुष्कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ने कहा कि यह हमला केवल एक वकील पर नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था पर हमला है.

Advertisement

यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो इससे अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे. अब प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करें, ताकि वकीलों का विरोध प्रदर्शन और पुष्कर बंद टाला जा सके.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: कमला देवी हत्याकांड के आरोपी को फांसी देने की मांग, बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे लोग

Advertisement