
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के नेता हनुमान बेनीवाल ने गुरूवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों दलों के शासन में राज्य के युवाओं को नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि 26 भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हुए. इस दौरान उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध का मुद्दा भी उठाया.
राजधानी में एक रैली को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के शासनकाल में 26 प्रश्नपत्र लीक हुए, जिसके कारण राज्य के युवाओं को परेशानी उठानी पड़ी. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस का कोई डर नहीं है, जो बताता है कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालात खराब हो गई है.
बेनीवाल प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव में उतरे छात्र नेताओं के समर्थन में आए थे. राज्य सरकार ने अगस्त में इस साल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं कराने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने चुनाव में पैसे के इस्तेमाल और इस प्रक्रिया के कारण शैक्षणिक कार्यों में गड़बड़ी पर चिंता व्यक्त की थी.
बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार उनके विचारों को ध्यान में रखते हुए 2023-24 में छात्र संघ चुनाव नहीं कराने का फैसला किया और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया था. बेनीवाल ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग पूरी नहीं की तो वे जल्द ही सरकार के सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.