परिणीति-राघव की शाही शादी में दो दिन में 7 टन फूलों से होगी सजावट, बंगाल से पहुंचे कारीगर

Raghav-Parineeti's wedding Udaipur: उदयपुर में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की शादी को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. इस हाईप्रोफाइल शादी में कई राज्यों के सीएम, कई नेता, सिनेमा जगत के कई लोग भी शामिल होंगे. ऐसे में उदयपुर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद टाईट है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
आप सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा.

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी के सांसद राघव चड्डा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर में होने जा रही है. शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.सभी मेहमान उदयपुर पहुंच चुके हैं. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे.

दोनों की शादी होटल लीला पैलेस में होगी. बताया जा रहा है कि बारात बोट्स में जायेगी। 24 तारीख़ को पिछोला झील आम लोगों के बंद रहेगी. कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा व राघव चढ्डा की शाही शादी में दो दिन में लगभग 7 टन फूलों से सजावट होगी. इसके लिए बंगाल से खास तौर पर कारीगर बुलाए गए हैं. जो बीते दो दिन से अपने काम में जुटे हैं.

23 सितंबर से शुरू होने वाले शाही विवाहोत्सव के पहले दिन मेहंदी और हल्दी समारोह होगा. मेहंदी के लिए हरे और गुलाबी रंग की थीम रखी गई है. वहीं हल्दी की रस्म के लिए पीले फूलों से सजावट की जाएगी.साथ ही शादी के दिन सफेद फूलों की सजावट होगी, जिसके लिए बंगाल से 60 कारीगरों की टीम बुलाई गई है, जो शादी के फूलों की सजावट का सारा काम करेगी.
 

झील में किसी को जाने की अनुमति नहीं

पिछोला झील के आस-पास मौजूद विभिन्न होटलों की सभी नावें 3 घंटे के लिए शादी के लिए किराए पर ली गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार शादी के दौरान किसी को भी झील में जाने की अनुमति नहीं होगी. इतना ही नहीं, विभिन्न घाटों पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा, जहां से मेहमानों को नाव लेनी होती है. शादी में शामिल होने वाले ज्यादातर मेहमानों के आज ही उदयपुर पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में सुरक्षा को और भी कड़ी कर दी गई है.

Advertisement

बॉलीवुड से आएंगे कई बड़े सितारे

इस शादी में शामिल होने वाले बॉलीवुड के कई नामों की भी चर्चा हो रही है. जिनमें मशहूर निर्देशक और होस्ट करण जौहर का आना तय है.साथ ही फ़ैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस शादी में शामिल होंगे. शादी में जो जोड़ा परिणीति पहनने वाली हैं उसे मनीष मल्होत्रा ने ही डिज़ाइन किया है.

ये भी पढ़ें -एक बजे सेहराबंदी, 2 बजे बारात... राघव-परिणीति की शादी का पूरा शेड्यूल आया सामने