राहुल गांधी आज बांसवाड़ा में करेंगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा रैली, पहली बार बच्चों के साथ करेंगे सभा

आमसभा से पहले राहुल गांधी कई बच्चों से मुलाकात कर सकते हैं इसके लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले बच्चों की लिस्ट बनाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक बार फिर राजस्थान में शुरू होने वाली है. 7 मार्च को राहुल की न्याय यात्रा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से शुरू होगी. यहां रैली के साथ आमसभा को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संबोधित करेंगे. इस दौरान शहर के कॉलेज के मैदान पर आयोजित आमसभा से पहले राहुल गांधी कई बच्चों से मुलाकात कर सकते हैं इसके लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले बच्चों की लिस्ट बनाई गई है. राहुल गांधी से मिलने वाले बच्चों की उम्र 9 से 18 वर्ष के बीच होगी इसके लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया है.

राहुल पहली बार बच्चों के साथ करेंगे सभा

आमतौर पर राहुल गांधी भारत जोड़ो नया यात्रा के तहत युवाओं एवं महिलाओं सहित बुजुर्गों से मुलाकात करते हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब राहुल गांधी बच्चों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि विभिन्न उम्र वर्ग के बच्चों से मिलने के लिए राहुल गांधी की टीम द्वारा निर्देश दिए गए हैं. जिसके लिए ऐसे बच्चों की जो राहुल गांधी से मिलेंगे उसके लिए चयन किया जा रहा है. राहुल गांधी दोपहर एक बजे कॉलेज मैदान पर आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद वह कलिंजरा, बड़ोदिया होते हुए गुजरात के दाहोद जिले में प्रवेश करेंगे.

Advertisement

राहुल गांधी की अगुवाई में आयोजित भारत जोड़ों न्याय यात्रा मध्यप्रदेश के सैलाना जिले से बांसवाड़ा के दानपुर गांव में प्रवेश करेगी और इसके बाद रैली के रूप में शहर में आएगी. यहां एक आमसभा आयोजित किया जाएगा. इसकी तैयारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली और सचिन पायलट बांसवाड़ा पहुंच गए हैं.

Advertisement

वहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुरुवार दोपहर को उदयपुर से हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा पहुंचेंगे और राहुल गांधी की सभा में शामिल होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कांग्रेस भी जारी कर सकती है 15-16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम, इन 6 उम्मीदवारों का टिकट पक्का!