Kota Train Accident: कोटा में बड़ा रेल हादसा टला, जोधपुर-भोपाल ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे

जोधपुर से कोटा स्टेशन पर आई ट्रेन के एक वातानुकूलित और एक स्लीपर कोच के दो-दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए. भोपाल जा रही ट्रेन उस वक्त 10km से भी कम की स्पीड पर थी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पटरी से उतरी ट्रेन

Train Derailed in Rajasthan: कोटा जंक्शन पर रेल हादसा हुआ है. गनीमत यह रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. शुक्रवार रात को जोधपुर से भोपाल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच ट्रैक से नीचे उतर गए. ट्रेन की स्पीड कम होने से कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि ट्रेन अपने तय समय से लेट हो गई. रेलवे का आपदा राहत बचाव दल ट्रेन के दोनों कोच को व्यवस्थित करने के काम में जुटा हुआ है.

क्या है पूरा मामला

घटना की पुष्टि कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने की है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही ट्रेन के पटरी से नीचे उतरे डिब्बे के पहियों को व्यवस्थित कर पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है. जानकरी के अनुसार, जोधपुर भोपाल ट्रेन नंबर 14813 एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार रात 10:45 पर कोटा स्टेशन पर पहुंची. प्लेटफार्म नंबर चार पर यह ट्रेन 10 की स्पीड पर पहुंची ही थी, तभी ट्रेन के इंजन के बाद के चार और पांच नंबर के एक एसी कोच और एक स्लीपर कोच के दो दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए.

Advertisement

जब कोच के पहिए पटरी से नीचे उतरे तो यात्रियों को झटका लगा और ट्रेन में हलचल मच गई. बाद में पता लगा की ट्रेन के पहिए पटरी से नीचे उतर गए. गनीमत रही की ट्रेन की स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी कम थी. क्योंकि ट्रेन कोटा स्टेशन पर पहुंच गई थी.

Advertisement

यात्री को करना पड़ रहा इंतेजार

जोधपुर से कोटा स्टेशन यह ट्रेन 11:05 पर भोपाल के लिए रवाना होती है. फिलहाल ट्रेन कई घंटे लेट हो गई है, क्योंकि ट्रेन के कोच के दोनों डिब्बों के पहियों को व्यवस्थित करने का काम रेलवे के राहत बचाओ दल ने शुरू कर दिया. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस दौरान ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्री ट्रेन के रवाना होने का इंतजार कर रहे हैं. वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक मालवीय ने कहा कि जैसे ही ट्रेन के कोच व्यवस्थित होंगे ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

Advertisement

इधर रेलवे सूत्रों का कहना है की पटरियों में गड़बड़ी की वजह से यह रेल हादसा हुआ है. शुक्र यह रहा की घटना के दौरान ट्रेन की स्पीड कम थी. अगर ट्रेन स्पीड में होती और इस तरह पहिए नीचे उतरते तो बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रैक से कोच के पहिए नीचे उतरने के मामले की रेल विभाग द्वारा जांच करवाई जाएगी. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक और पार्टी पदाधिकारियों से PM मोदी ने ढाई घंटे तक की बात, दिया ये टास्क; वसुंधरा नहीं हुईं शामिल