RRB में 32000 से भी अधिक पदों के लिए निकली भर्ती, राजस्थान के युवाओं के पास बड़ा मौका, आवेदन से पहले जानें सबकुछ

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और उससे पहले ये खबर पढ़ कर पूरी जानकारी ले लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Railway Group D Exam Form Date: देश में इस समय अधिकतर युवा बेरोजगार है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. उन सभी के लिए यह जरूरी खबर है क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार अपनी क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी (रात 11:59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.

जानें कितना लगेगा आवेदन शुल्क

इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी, जिसकी जानकारी कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में प्राप्त कर सकते हैं.  साथ ही इस परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए सामान्य श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.

जिसमें सीबीटी में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क कटने के बाद 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. वहीं पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक और एससी/एसटी/आल्पसंख्यक समुदायों/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. जिसमें सीबीटी में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क कटने के बाद 250 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. 

पेपर में होंगे 100 प्रश्न और 90 मिनट समय

RRB ग्रुप डी परीक्षा पैटर्न के अनुसार, यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में होगी. जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और इसका कुल समय 90 मिनट होगा. जबकि PWD उम्मीदवारों के लिए स्क्राइब के साथ परीक्षा अवधि 120 मिनट होगी.

Advertisement

इसमें 25-25 प्रश्न जनरल साइंस और मैथमैटिक्स से, 30 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंसी और रीजनिंग से और 20 प्रश्न जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स से होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे.

जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया 

रेलवे ग्रुप डी चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं. वहीं इस बार CBT में मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू होगी. सीबीटी परीक्षा के बाद, सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जहां उन्हें शारीरिक परीक्षणों को पास करना होगा. इसके बाद दस्तावेजों की सत्यापन किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ट्रांसफर के बाद अधिकारियों को मिल रही पदोन्नति, पंचायती राज विभाग में 232 अधिकारियों को मिला प्रमोशन