विज्ञापन

राजस्थान में ट्रांसफर के बाद अधिकारियों को मिल रही पदोन्नति, पंचायती राज विभाग में 232 अधिकारियों को मिला प्रमोशन

पंचायती राज विभाग की ओर से प्रमोशन की दो सूची जारी की गई है. इसमें एक अनुसूचित क्षेत्र और दूसरा गैर अनुसूचित क्षेत्र के अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है.

राजस्थान में ट्रांसफर के बाद अधिकारियों को मिल रही पदोन्नति, पंचायती राज विभाग में 232 अधिकारियों को मिला प्रमोशन

Rajasthan Panchayati Raj Department Promotion: राजस्थान में हाल ही में प्रदेश के विभिन्न विभागों में हजारों अधिकारियों को कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया था. प्रदेश में भजनलाल सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक तबादलों की छूट दी गई थी. जिसके बाद हर विभाग में ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई. लेकिन अब फिर से तबादलों पर रोक लगा दी गई है. लेकिन विभिन्न विभागों में प्रमोशन का दौर शुरू हुआ है. इसके तहत गुरुवार (23 जनवरी) को राजस्थान पंचायती राज विभाग में सैकड़ों अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है.

पंचायती राज विभाग की ओर से प्रमोशन की दो सूची जारी की गई है. इसमें एक अनुसूचित क्षेत्र और दूसरा गैर अनुसूचित क्षेत्र के अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. इन दो सूचियों में 232 अधिकारियों के नाम शामिल हैं.

सहायक प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ है प्रमोशन

पंचायती राज विभाग द्वारा जारी की गई अनुसूचित क्षेत्र के सहायक प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के रूप में प्रमोशन दिया गया है. इसमें 26 अधिकारियों का नाम शामिल किया गया है. जबकि गैर अनुसूचित क्षेत्र के सहायक प्रशासनिक अधिकारियों को भी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के रूप में प्रमोशन दिया गया है. जिसमें 196 अधिकारियों का नाम शामिल किया गया है.

अनुसूचित क्षेत्र के सहायक अधिकारी

tsp transfer dfa 1_17376129... by sandipk

गैर अनुसूचित क्षेत्र के सहायक अधिकारी

Ntsp Transfer Order_1737612... by sandipk

चिट्ठी में कहा गया है कि पदस्थापना प्रशासनिक कारणों से राज्यहित में तत्काल प्रभाव से किये गए हैं.

इसके साथ यह निर्देश दिया गया है कि आदेशों की पालना तत्काल सुनिश्चित की जाए. अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कार्यग्रहण करने में देरी की जाती है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: शिक्षकों के लगातार हो रहे तबादलों से नाराज़ विद्यार्थियों ने स्कूल पर जड़ा ताला, 350 बच्चों पर मात्र 6 शिक्षक 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close