विज्ञापन

Rajasthan: शिक्षकों के लगातार हो रहे तबादलों से नाराज़ विद्यार्थियों ने स्कूल पर जड़ा ताला, 350 बच्चों पर मात्र 6 शिक्षक 

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों और विद्यार्थियों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी को तुरंत पूरा किया जाए और ट्रांसफर किए गए शिक्षकों को वापस लाया जाए.

Rajasthan: शिक्षकों के लगातार हो रहे तबादलों से नाराज़ विद्यार्थियों ने स्कूल पर जड़ा ताला, 350 बच्चों पर मात्र 6 शिक्षक 

Jalore News: जालौर जिले के पादरड़ी गांव में शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद ग्रामीणों और स्कूल के विद्यार्थियों ने नाराजगी जताते हुए स्कूल के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग स्कूल के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का आरोप है कि स्कूल में कुल 350 विद्यार्थियों पर अब महज़ 6 शिक्षक रह गए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. हाल ही में स्कूल से संस्कृत के शिक्षक रामसिंह मीणा को रिलीव कर दिया गया है. 

शिक्षकों के लगातार हो रहे ट्रांसफर के बाद ग्रामीणों और विद्यार्थियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.जानकारी के अनुसार, विद्यालय के 10 शिक्षकों में से 4 का ट्रांसफर कर दिया गया है.

परीक्षाएं नज़दीक, शिक्षक नदारद  

शिक्षा विभाग ने 6 मार्च को बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है, लेकिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. शिक्षकों की इस कमी से परेशान विद्यार्थियों ने स्कूल पर ताला लगा दिया है. मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया. 

ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, और अब इस स्थिति से विद्यार्थियों का भविष्य और अधिक खतरे में पड़ गया है.

आंदोलन की चेतावनी 

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों और विद्यार्थियों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी को तुरंत पूरा किया जाए और ट्रांसफर किए गए शिक्षकों को वापस लाया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - जयपुर के DTO के खिालफ ACB की बड़ी कार्रवाई, करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी, काली कमाई का खुलेगा राज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close