Rajasthan News: शनिवार को अचानक बदले मौसम ने राजस्थान में लोगों को भीषण गर्मी से फौरी राहत जरूर दिलाई, लेकिन आंधी-तूफान ने कई इलाकों में भारी तबाही भी मचाई. कहीं तेज आंधी से तो कहीं बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. देर रात आए रेतीले तूफान से जैसलमेर और बाड़मेर में लोगों को खासा परेशानी हुई, जबकि अलवर के चोपानकी थाना क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के कारण दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, आंधी-तूफान के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसके नीचे परिवार के तीन लोग दब गए.
महिला और बेटी की मौत
भिवाड़ी के पथरेड़ी गांव में देर रात दीवार गिरने से महिला और बेटी की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान 22 वर्षीय सुमया और एक वर्षीय तानिया के रूप में हुई है. घायल राहुल का अलवर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
परिजन तोफिक ने बताया कि देर रात तेज आंधी-तूफान के चलते दीवार गिरने से परिवार के तीनों सदस्य मलबे में दब गए थे. तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तानिया की मौत टपुकडा अस्पताल में हो गई, जबकि सुमया ने अलवर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. मकान की दीवार कच्ची और बिना लेंटर के बनी थी, जिससे हादसा हुआ.
सीमावर्ती इलाकों में रेतीले तूफान
वहीं, बीकानेर में तूफान के कारण बिजली के कई खंभे उखड़ गए और होर्डिंग, बिजली के तारों पर गिर गए. सीकर के एक गांव में तूफान के कारण बिजली का खंभा गिर गया जिससे आपूर्ति बाधित हुई. इसी तरह, बाड़मेर और जैसलमेर में भी धूल भरी आंधी आई जिससे आम जन जीवन प्रभावित हुआ.
धूल का असर रविवार को भी जारी रहा. तूफान के कारण दृश्यता कम हो गई. झुंझुनू में तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. ग्रामीण इलाकों में पेड़ गिरने से अनेक सड़कें अवरुद्ध हो गईं.
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने सोमवार को जयपुर, बाड़मेर और बीकानेर में भीषण गर्मी का ‘रेड अलर्ट', जोधपुर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' और नागौर, पाली, जालौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. इसके अलावा पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से अगले 4-5 दिन राजस्थान के कुछ हिस्सों में शाम के समय तेज मेघगर्जन और 50-60 किमी की स्पीड से तेज अंधड़ का अनुमान है.
यह भी पढ़ें-
यह वीडियो भी देखें-