
Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. शनिवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.जबकि प्रदेश के कई हिस्सों में 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रहा है. राजस्थान में आसमान से इस कदर आग बरस रही है कि पूरे देश में सबसे गर्म 10 शहरों में राजस्थान के शहर हैं. हालांकि, शनिवार को बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और जोधपुर समेत कई तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है.
सीकर में गिरे ओले
सीकर में तो अचानक बदले मौसम के बाद तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हुई. इस दौराम चने के आकार से भी बड़े साइज के ओले भी गिरे. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में सीमावर्ती क्षेत्रों में 1-2 डिग्री तापमान बढ़ने और 48 डिग्री के ऊपर पहुंचने का अनुमान लगाया है.
बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान
शनिवार के मौसम की बात करें तो बाड़मेर 47.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. सीमावर्ती जैसलमेर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा.
- बीकानेर में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस
- फलोदी में 46.4 डिग्री सेल्सियस
- जोधपुर में 45 डिग्री सेल्सियस
- चूरू और जयपुर में यह क्रमश: 45 और 42 डिग्री रहा
- जोधपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री
- सूरतगढ़ में 45.6 डिग्री सेल्सियस

गर्मी को लेकर रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आगामी दिनों में तापमान और बढ़ने का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. इसके अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटों में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने व इसके 48 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज होने की भी संभावना है.
अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस रहने व लू चलने का पूर्वानुमान है. वहीं, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से आगामी 4-5 दिनों में राज्य के कुछ भागों में शाम के समय गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.