Rain in Rajasthan: जैसलमेर में मौसम ने ली करवट, मूसलाधार बारिश से शहर बना सैलाब

Rajasthan Weather News Today: जैसलमेर में मौसम विभाग ने हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी, लेकिन मौसम ने अचानक ऐसी करवट ली कि लोगों को सोचने का मौका ही नहीं मिला देखते ही देखते सारा शहर सैलाब बन गया. हर जगह पानी भर जाने और बिजली गुल होने से लोगों को समस्या हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जैसलमेर में हुई भारी बारिश की तस्वीरें

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के सबसे गर्म इलाकों में शुमार जैसलमेर में सोमवार रात करीब 9 बजे तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरु हुआ. बारिश शुरु होने के बाद करीब 30 मिनट तक जमकर मेघगर्जना के साथ हुई झमाझम बारिश ने जैसलमेर की तस्वीर ही बदल डाली. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. करीब 9 बजे शुरु हुई झमाझम बारिश का दौर अब तक जारी है. जैसलमेर के हनुमान सर्किल पर तो इस तूफानी बारिश ने जमकर आंतक मचाया और यहां का मंजर चंद मिनटों में बदल गया. दुकानों के बाहर सजा समान, केसर दूध की कड़ाईया, नास्ते के स्टॉल्स सब कुछ देखते ही देखते पानी ही पानी हो गया.

जलभराव के चलते सैलाब सा मंजर

जैसलमेर के वाशिंदे देर शाम घर से निकले तो मौसम सामान्य था. लेकिन कुछ ही देर में आसमान में मेघगर्जना के साथ बिजली चमकने लगी और अचानक हुई बारिश तो लोगों को यहां-वहां दुबकने पर मजबूर कर दिया. बारिश के बीच चल रही तूफानी हवाओं ने हर किसी को भीगने पर मजबूर कर दिया. शहर के मुख्य चौराहे पर पानी का बहाव इतना तेज था कि गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो गया. बारिश के बाद चौक हुए नालों से पानी सड़क पर आ गया. वहीं बरसात के चलते निचले इलाके में जलभराव की स्थिति भी बन गई.

Advertisement

हल्की बारिश की भविष्यवाणी बेअसर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जिले के कुछ भागों में सोमवार को हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई थी. जिसकी वजह थी उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होना.लेकिन जैसलमेर में ताबड़तोड़ बारिश ने हर तरफ पानी- पानी कर डाला.लेकिन यह बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है.

Advertisement

पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत से एक्टिव हुआ इस बार का पश्चिमी विक्षोभ का इस सीजन का सबसे मजबूत सिस्टम है. इससे पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो सकती है. इसी सिस्टम का असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी देखने को मिलेगा. अब बारिश के बाद आंधी से जरुर राहत मिली है, लेकिन शहरभर में बत्ती गुल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-शादी में छोटी सी बात पर हुआ था विवाद, दो महीने बाद रंजीश में कर दी हत्या