Rajasthan 2nd Phase Lok Sabha Elections: राजस्थान में लोकसभा के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान सुबह से शुरु हो चुका है. प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान को शांति पूर्ण से निपटाने के लिए बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र के महापर्व पर शामिल होने के लिए मतदाताओं का आह्वान करते हुए शुभकामनाएं भेजी हैं.
लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2024
सोशल साइट्स एक्स पर दूसरे चरण के मतदान को लेकर भेजी शुभकामनाओ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में आज दूरे चरण की सभी सीटों के लिए मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दूसरे चरण के लिए मतदान के लिए मतदाताओं को शुभकानाएं दी हैं. एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा, प्यारे देश वासियों, देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे.
मेरे प्यारे देशवासियों!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2024
देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है।
आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों' की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों' की।
इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही' बन कर…
वहीं, पूर्व राजस्थान सीएम वसुंधरा राजे ने भी दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में मतदाताओ से बड़ी संख्या में वोट डालने के अपील करती हुईं नजर आईं. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'पहले करें मतदान, फिर करें कन्यादान' राजे ने आगे लिखा, आज 2 सावे हैं. एक कन्यादान का और दूसरा मतदान का. दोनों ही जरूरी है. इसलिए सुबह करो मतदान और शाम को कन्यादान.
पहले करें मतदान,
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) April 26, 2024
फिर करें कन्यादान!
आज 2 सावे हैं। एक कन्यादान का और दूसरा मतदान का। दोनो ही जरूरी हैं। इस लिए सुबह करो मतदान और शाम को कन्यादान।
मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विकास, उन्नति और समृद्धि को चुनें। मतदान आपका कर्तव्य है और इस…
पूर्व राजस्थान में आगे कहा, मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्र्योग करते हुए विकास, उन्नति और समृद्धि को चुनें, मतदान आपका कर्तव्य है और इस लोकतंत्र की ताक़त भी. याद रहे, आपका एक-एक वोट बहुत महत्त्वपूर्ण है.
गौरतलब है राजस्थान में पहले चरण के लोकसभा चुनाव में बहुत कम संख्या में वोटर घरों से बाहर निकले थे, जिससे 12 लोकसभा सीटों के लिए हुए पहले चरण के लोकसभा चुनाव में महज 58 फीसदी ही वोटिंग हुई थी. यही कारण है दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोटर्स को मतदान बूथ तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.
ये भी पढ़ें-LIVE: राजस्थान में वोटिंग शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर लगी लाइनें, वसुंधरा राजे ने किया मतदान
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)