राजस्थान की 5वीं के 9538 और 8वीं के 3550 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया, जानें कब होगी पूरक परीक्षा

राजस्थान में 5वीं का परिणाम 97.06 प्रतिशत और 8वीं का परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा. वहीं 5वीं में कुल 9538 और 8वीं के 3550 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan 5th and 8th Result 2024: राजस्थान में गुरुवार (30 मई) को पांचवीं और आठवी कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने शिक्षा संकुल में प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2024 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2024 का परीक्षा परिणाम जारी किया. रिजल्ट के मुताबिक, 5वीं का परिणाम 97.06 प्रतिशत और 8वीं का परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा. वहीं 5वीं में कुल 9538 और 8वीं के 3550 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है.

परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल (Rajshaladarpan.nic.in) तथा पीएसपी पोर्टल (Rajpsp.nic.in) पर देखा जा सकता है. बता दें, कक्षा 8 की परीक्षा 28 मार्च से 4 अप्रेल तक एवं कक्षा 5 की परीक्षा 30 अप्रेल से 5 मई तक आयोजित की गई थी. 

Advertisement

5वीं में छात्राओं ने बाजी मारी

कक्षा 5 में 14 लाख 35 हजार 696 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 13 लाख 93 हजार 423 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. कुल परीक्षा परिणाम 97.06 प्रतिशत रहा. राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 96.79 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.40 प्रतिशत रहा. छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.23 प्रतिशत जबकि छात्रों का 96.89 प्रतिशत रहा. यह परीक्षा 33 जिला डाईट ने आयोजित की जिसमें दौसा, सीकर, अजमेर, प्रतापगढ़ तथा चूरू डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है. कुल 9538 परीक्षार्थियों का परिणान विभिन्न कारणों से रोका गया है. जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा.

Advertisement

8वीं में भी छात्राओं ने बाजी मारी 

कक्षा 8 में 12 लाख 50 हजार 800 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 11 लाख 97 हजार 321 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा. राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.38 प्रतिशत रहा. छात्राओं का परीक्षा परिणाम 96.39 प्रतिशत जबकि छात्रों का 95.14 प्रतिशत रहा. यह परीक्षा भी 33 जिला डाईट के आधार पर आयोजित की गयी. जिसमें सीकर, दौसा, अलवर, अजमेर, तथा नागौर डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है. कुल 3550 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है. जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा.

Advertisement

पूरक परीक्षा जुलाई में

दोनों परीक्षाओं के परिणाम में परीक्षार्थी की अंकतालिका में अंकों का अंकन नहीं किया गया  अपितु ग्रेड वाईज अंकतालिका जारी की गई है. दोनों परीक्षाओं में 5 पाइन्ट ग्रेडिंग सिस्टम ए,बी,सी,डी,ई का निर्धारण किया गया है. कक्षा 5 में विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः ए. 31.59 प्रतिशत बी . 57.33 प्रतिशत, सी. 8.12 प्रतिशत डी. 0.01 प्रतिशत रहा. कक्षा 8 में विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः ए . 21.05 प्रतिशत, बी. 51.79 प्रतिशत, सी. 22.69 प्रतिशत, डी. 0.20 प्रतिशत रही. ई ग्रेड वाले परीक्षार्थियों को कक्षा उत्तीर्ण करने का एक मौका देते हुए उनकी पूरक परीक्षा आयोजित करवाई जायेगी जिसका आयोजन जुलाई माह में किया जायेगा.

यह भी पढ़ेंः RPSC News: हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा-2022, इन अभ्यर्थियों के पास आखिरी मौका, आयोग सचिव ने दी जानकारी