विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान की 5वीं के 9538 और 8वीं के 3550 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया, जानें कब होगी पूरक परीक्षा

राजस्थान में 5वीं का परिणाम 97.06 प्रतिशत और 8वीं का परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा. वहीं 5वीं में कुल 9538 और 8वीं के 3550 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है.

Read Time: 3 mins
राजस्थान की 5वीं के 9538 और 8वीं के 3550 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया, जानें कब होगी पूरक परीक्षा
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan 5th and 8th Result 2024: राजस्थान में गुरुवार (30 मई) को पांचवीं और आठवी कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने शिक्षा संकुल में प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2024 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2024 का परीक्षा परिणाम जारी किया. रिजल्ट के मुताबिक, 5वीं का परिणाम 97.06 प्रतिशत और 8वीं का परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा. वहीं 5वीं में कुल 9538 और 8वीं के 3550 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है.

परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल (Rajshaladarpan.nic.in) तथा पीएसपी पोर्टल (Rajpsp.nic.in) पर देखा जा सकता है. बता दें, कक्षा 8 की परीक्षा 28 मार्च से 4 अप्रेल तक एवं कक्षा 5 की परीक्षा 30 अप्रेल से 5 मई तक आयोजित की गई थी. 

5वीं में छात्राओं ने बाजी मारी

कक्षा 5 में 14 लाख 35 हजार 696 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 13 लाख 93 हजार 423 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. कुल परीक्षा परिणाम 97.06 प्रतिशत रहा. राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 96.79 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.40 प्रतिशत रहा. छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.23 प्रतिशत जबकि छात्रों का 96.89 प्रतिशत रहा. यह परीक्षा 33 जिला डाईट ने आयोजित की जिसमें दौसा, सीकर, अजमेर, प्रतापगढ़ तथा चूरू डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है. कुल 9538 परीक्षार्थियों का परिणान विभिन्न कारणों से रोका गया है. जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा.

8वीं में भी छात्राओं ने बाजी मारी 

कक्षा 8 में 12 लाख 50 हजार 800 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 11 लाख 97 हजार 321 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा. राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.38 प्रतिशत रहा. छात्राओं का परीक्षा परिणाम 96.39 प्रतिशत जबकि छात्रों का 95.14 प्रतिशत रहा. यह परीक्षा भी 33 जिला डाईट के आधार पर आयोजित की गयी. जिसमें सीकर, दौसा, अलवर, अजमेर, तथा नागौर डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है. कुल 3550 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है. जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा.

पूरक परीक्षा जुलाई में

दोनों परीक्षाओं के परिणाम में परीक्षार्थी की अंकतालिका में अंकों का अंकन नहीं किया गया  अपितु ग्रेड वाईज अंकतालिका जारी की गई है. दोनों परीक्षाओं में 5 पाइन्ट ग्रेडिंग सिस्टम ए,बी,सी,डी,ई का निर्धारण किया गया है. कक्षा 5 में विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः ए. 31.59 प्रतिशत बी . 57.33 प्रतिशत, सी. 8.12 प्रतिशत डी. 0.01 प्रतिशत रहा. कक्षा 8 में विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः ए . 21.05 प्रतिशत, बी. 51.79 प्रतिशत, सी. 22.69 प्रतिशत, डी. 0.20 प्रतिशत रही. ई ग्रेड वाले परीक्षार्थियों को कक्षा उत्तीर्ण करने का एक मौका देते हुए उनकी पूरक परीक्षा आयोजित करवाई जायेगी जिसका आयोजन जुलाई माह में किया जायेगा.

यह भी पढ़ेंः RPSC News: हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा-2022, इन अभ्यर्थियों के पास आखिरी मौका, आयोग सचिव ने दी जानकारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Farmer News: भजनलाल सरकार के बजट से किसानों को क्या हैं उम्मीदें, रखी ये 6 बड़ी मांगे
राजस्थान की 5वीं के 9538 और 8वीं के 3550 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया, जानें कब होगी पूरक परीक्षा
Bulldozer bulldozer will demolish 100 shops and houses in Jaipur today, 140 illegal constructions will be removed tomorrow
Next Article
Bulldozer Action: जयपुर में आज 100 दुकान और मकानों पर चलेगा बुलडोजर, कल 140 अवैध निर्माण किया था ध्वस्त
Close
;