विज्ञापन

RPSC News: हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा-2022, इन अभ्यर्थियों के पास आखिरी मौका, आयोग सचिव ने दी जानकारी

RPSC Counselling: पात्रता जांच दौरान अनुपस्थित रहे अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के पास ये आखिरी मौका है.

RPSC News: हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा-2022, इन अभ्यर्थियों के पास आखिरी मौका, आयोग सचिव ने दी जानकारी
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Hospital Care Taker Exam-2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा हॉस्पिटल केयर टेकर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत 7 मई 2024 को जारी की गई. अतिरिक्त विचारित सूची में शामिल जो 20 मई और 21 मई 2024 को काउंसलिंग के दौरान अनुपस्थित रहें, ऐसे 16 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अंतिम मौका दिया गया है. इन अभ्यर्थियों को 4 जून की सुबह 9.30 बजे आयोग कार्यालय में पात्रता जांच के लिए मौजूद होना होगा. विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ऐसे अभ्यर्थियों की दी गई चेतावनी

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि उक्त परीक्षा के तहत पात्रता जांच हेतु 11 अक्टूबर 2023 को विचारित सूची जारी की गई थी. इसमें अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने के कारण 82 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया था. इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 20 और 21 मई 2024 को निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोग कार्यालय में किया गया. इस दौरान अनुपस्थित रहें 16 अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पात्रता जांच का अंतिम अवसर दिया गया है. इस अवसर पर भी अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और परिणाम हेतु विचारित नहीं किया जाएगा.

अभ्यर्थियों को यह लाने होंगे जरूरी दस्तावेज

अभ्यर्थियों  को काउंसलिंग के लिए आयोग वेबसाइट से काउंसलिंग लेटर, ऑनलाइन आवेदन-पत्र की प्रति, विस्तृत आवेदन-पत्र व विस्तृत आवेदन पत्र हेतु ऑनलाइन शुल्क की रसीद एवं आवश्यक दिशा-निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक व समय पर आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा.

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी के बीच हुई JEE एडवांस की परीक्षा, करीब 1 लाख 91 हजार स्टूडेंट्स ने किया आवेदन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close