
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में सोमवार को एक आरएसी जवान ने पत्नी और बेटे पर हमले के बाद सुसाइड कर लिया. इसके बाद आज यानी मंगलवार को आरएसी जवान राजकुमार कांटीवाल को न्याय दिलाने के लिए लोग धरने पर बैठ गए. हालांकि, धरने में उस वक्त तनावपूर्ण माहौल हो गया, जब पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा और बीजेपी नेता आमने-सामने हो गए. हालांकि, वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करवाया.
RAC जवान के लिए धरना
दरअसल आरएसी जवान राजकुमार कांटीवाल को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाले कथित आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल से परिजन और ग्रामीण राजकीय जिला बीडीके अस्पताल में धरने पर बैठे हैं. मंगलवार को धरनास्थल पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पहुंचे. इसी दौरान भाजपा नेता राजेश दहिया और कृष्ण गावड़िया भी धरना स्थल पर पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे.
दहिया और गावड़िया विधायक राजेंद्र भांबू का नाम लेकर परिजनों से बातचीत कर रहे थे कि वहीं मौजूद पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा बीच बीच में बोलने लग गए. पूर्व मंत्री गुढ़ा अपने चिर परिचित अंदाज में मौजूद भाजपा नेताओं पर ही मामले का दोष मंढने लगे. जिस पर कृष्ण गावड़िया ने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को लेकर कहा कि नयासर और बिरमी वाले मामले में भी परिवार को बिना कोई सहायता दिलाए गुढ़ा पूरा माहौल खराब कर गए, अब यहां आ गए.
ताव में आ गए राजेंद्र गुढ़ा
इस पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा गुस्साते हुए पूरे ताव में अचानक खड़े हुए और भाजपा नेताओं की तरफ बढ़े. माहौल को तनावपूर्ण होते देख धरना स्थल पर बैठे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. इसके बाद भाजपा नेता राजेश दहिया ने सभी को शांत करके बैठाया और उन्होंने कुछ बोलना शुरू किया तो पूर्व मंत्री गुढ़ा ने फिर दहिया की तरफ इशारा करते हुए दहिया को लेकर टिप्पणी कर डाली.
जिस पर दहिया ने भी पूर्व मंत्री गुढ़ा को करारा जवाब देते हुए कहा कि आप बीच बीच में बोलकर यहां पर मेघवाल समाज की तोहिन मत करो. मेघवाल समाज लड़ सकता है, न्याय भी ले सकता है. हमें न्याय लेना आता है. राजनीति यहां पर नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि आप यहां आए है. आपका स्वागत है. पूरी 36 कौम परिवार के साथ है. परिवार जो चाहेगा. वो ही होगा और 36 कौम के लोग परिवार के साथ खड़े रहेंगे. इसके बाद माहौल शांत हुआ.
यह भी पढे़ं-