5th Board Exam Time Table Changed: राजस्थान में होने वाली पांचवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल में बदल गया. बीकानेर स्थित प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने संशोधित टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. 5वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठने जा रहे करीब 14 लाख 77 हज़ार छात्र/छात्राओं की अब 15 अप्रैल की बजाय 30 अप्रैल से शुरू होगी. टाइम टेबल में राजस्थान में 19 अप्रैल को होने जा रहे पहले चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया है.
पूर्व घोषित टाइम टेबल में पहले 5वीं बोर्ड परीक्षा का समय दोपहर 11 बजे से एक बज कर 30 मिनट रखा गया था, लेकिन अप्रैल और मई के समय खासकर पश्चिमी राजस्थान में गर्मी तेज पड़ती है, इसलिए शिक्षा विभाग ने तारीख़ों के साथ-साथ परीक्षा के समय में भी तब्दीली की है.
गौरतलब है लोकसभा चुनावों में दौरान स्कूलों का मतदान केन्द्र के रूप में किए जाने से 5वीं बोर्ड की परीक्षा पूर्व घोषित टाइम टेबल के आधार कराना मुश्किल हो जाता इसलिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसमें संशोधन करने का निर्णय लिया. क्योंकि पोलिंग के अलावा शिक्षकों की ड्यूटी भी लोकसभा चुनाव में मतदान मेंमें लगाई जाती है.
संशोधित टाइम टेबल इस प्रकार से रहेगा
30 अप्रैल को पांचवी बोर्ड में बैठ रहे परीक्षार्थियों की अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा होगी. उसके बाद 1 मई को हिन्दी, 2 मई को गणित, 3 मई को पर्यावरण अध्ययन और 4 मई को तृतीय भाषा के पेपर होंगे.