5th Board Exam-2024 Update: 15 अप्रैल की बजाय अब इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

5th Board Exam In Rajasthan: प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय द्वारा करवाए जाने वाली पांचवीं बोर्ड के लिए राज्य भर में 14 लाख 77 हज़ार विद्यार्थी पंजीकृत हैं और उनकी परीक्षा के लिए 18 हज़ार 9 सौ 54 (18954) परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. निदेशालय ने परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

5th Board Exam Time Table Changed: राजस्थान में होने वाली पांचवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल में बदल गया. बीकानेर स्थित प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने संशोधित टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. 5वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठने जा रहे करीब 14 लाख 77 हज़ार छात्र/छात्राओं की अब 15 अप्रैल की बजाय 30 अप्रैल से शुरू होगी. टाइम टेबल में राजस्थान में 19 अप्रैल को होने जा रहे पहले चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया है.

संशोधित टाइम टेबल के मुताबिक राजस्थान में अब 5वीं बोर्ड की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होकर 4 मई को ख़त्म होगी. तारीख़ों में तब्दीली के अलावा पांचवीं बोर्ड परीक्षा के समय में भी परिवर्तन किया गया है. यह एग्जाम सुबह 8 बजे से शुरू होकर 10 बज कर 30 मिनट पर ख़त्म होगा.

पूर्व घोषित टाइम टेबल में पहले 5वीं बोर्ड परीक्षा का समय दोपहर 11 बजे से एक बज कर 30 मिनट रखा गया था, लेकिन अप्रैल और मई के समय खासकर पश्चिमी राजस्थान में गर्मी तेज पड़ती है, इसलिए शिक्षा विभाग ने तारीख़ों के साथ-साथ परीक्षा के समय में भी तब्दीली की है.

Advertisement
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय द्वारा करवाए जाने वाली पांचवीं बोर्ड के लिए राज्य भर में 14 लाख 77 हज़ार विद्यार्थी पंजीकृत हैं और उनकी परीक्षा के लिए 18 हज़ार 9 सौ 54 (18954) परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. निदेशालय ने परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली हैं.

गौरतलब है लोकसभा चुनावों में दौरान स्कूलों का मतदान केन्द्र के रूप में किए जाने से 5वीं बोर्ड की परीक्षा पूर्व घोषित टाइम टेबल के आधार कराना मुश्किल हो जाता इसलिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसमें संशोधन करने का निर्णय लिया. क्योंकि पोलिंग के अलावा शिक्षकों की ड्यूटी भी लोकसभा चुनाव में मतदान मेंमें लगाई जाती है.

Advertisement

संशोधित टाइम टेबल इस प्रकार से रहेगा

30 अप्रैल को पांचवी बोर्ड में बैठ रहे परीक्षार्थियों की अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा होगी. उसके बाद 1 मई को हिन्दी, 2 मई को गणित, 3 मई को पर्यावरण अध्ययन और 4 मई को तृतीय भाषा के पेपर होंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-RBSE Board Exam: राजस्थान में 10वीं बोर्ड के पेपर में बड़ी लापरवाही, कहीं प्रश्न पत्र की सील खुली मिली तो कहीं सीरियल नंबर मिले गायब