Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर शहर में ट्रैफिक को और सुगम बनाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया गया है. शहर के व्यस्त फतहपुरा चौराहे पर आज से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम का परीक्षण शुरू हो गया है. यह तकनीक न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करेगी, बल्कि वाहन चालकों का समय भी बचाएगी.
जानें कैसे काम करता है AI सिस्टम
इस स्मार्ट सिस्टम में हाई-रिज़ोल्यूशन कैमरे और सेंसर लगाए गए हैं, जो चौराहे की हर लेन में वाहनों की संख्या पर नजर रखते हैं. जहां वाहनों की भीड़ ज्यादा होगी, वहां AI तुरंत ग्रीन सिग्नल देगा. पुराने सिग्नल सिस्टम में हर लेन को निश्चित समय मिलता था, चाहे वहां वाहन हों या नहीं. लेकिन अब, अगर कोई लेन खाली है, तो सिग्नल केवल 5 सेकेंड रुकेगा और दूसरी लेन को हरी बत्ती देगा. इससे ट्रैफिक का प्रवाह तेज होगा और इंतजार का समय कम होगा.
इमरजेंसी वाहनों के लिए खास सुविधा
इस सिस्टम की सबसे खास बात है कि यह एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन गाड़ियों की सायरन की आवाज को पहचान लेगा. जैसे ही ऐसी गाड़ी चौराहे के पास आएगी, सिस्टम तुरंत रास्ता खोल देगा. इससे जरूरी सेवाओं को तेजी से पहुंचने में मदद मिलेगी.
ट्रैफिक डेटा का भविष्य में उपयोग
यह स्मार्ट सिस्टम दिनभर ट्रैफिक के दबाव को रिकॉर्ड करेगा. इस डेटा का उपयोग भविष्य में शहर के ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर बनाने में किया जाएगा. अगर यह परीक्षण सफल रहा, तो उदयपुर के अन्य प्रमुख चौराहों पर भी इस तकनीक को लागू किया जाएगा.
शहरवासियों के लिए राहत
फतहपुरा चौराहे पर शुरू हुआ यह AI ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम उदयपुर के लिए एक नई शुरुआत है. यह तकनीक न केवल समय बचाएगी, बल्कि सड़क पर सुरक्षा और सुविधा भी बढ़ाएगी.
यह भी पढ़ें- NEET छात्र की परीक्षा रोकने पर हाईकोर्ट ने कहा- अगले राउंड में काउंसलिंग करें, मुख्य सचिव को जांच के निर्देश