Rajasthan News: देश में दशहरा उत्सव की तैयारियां जोरों पर है. लोग इसे लेकर बहुत उत्साहित है. वहीं राजस्थान के अजमेर जिले में भी इसकी जोरों से तैयारियां की जा रही है. साथ ही इस बार पटेल मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशाल पुतलों का दहन होगा.
यह दहन इस बार इसलिए भी खास और अनोखा होगा, क्योंकि इन पुतलों को खास तरीके से बनाया गया है. जिसमें रावण का पुतला सबसे आकर्षक होगा, जिसके आंखों और मुंह से आग के अंगारे निकलेंगे.
अलग अंदाज में होगा पुतले का दहन
पटेल मैदान में गुरुवार को 45-45 फुट ऊंचे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए जाएंगे. साथ ही उसकी तलवार और ढाल हवा में लहराती दिखेगी. रावण को रिमोट से उड़ाने की अनोखी व्यवस्था की गई है, जिससे वह और भी जीवंत लगेगा. बारिश से बचाने के लिए पुतलों को प्लास्टिक तिरपाल से ढका गया है, ताकि पानी से कोई नुकसान न हो.
सीकर का परिवार बना रहा शानदार पुतले
इन विशाल पुतलों को बनाने का जिम्मा सीकर के एक मुस्लिम परिवार ने लिया है. कारीगर कफिल अहमद फारूक ने बताया कि उनके परिवार के 15 लोग पिछले एक महीने से अजमेर में पुतले बना रहे हैं. रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र होगा, जबकि कुंभकरण का पुतला विशाल और मजबूत बनाया गया है. मेघनाथ का पुतला युद्धवीर की तरह तैयार किया गया है, जो दर्शकों को रोमांचित करेगा.
बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश
दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. पटेल मैदान में सुबह से तैयारियां शुरू हो जाएंगी और शाम को भव्य दहन होगा. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इस आयोजन में उत्साह से शामिल होंगे. सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि सभी सुरक्षित रूप से इस उत्सव का आनंद ले सकें.
दर्शकों के लिए यादगार अनुभव
आयोजकों को उम्मीद है कि इस बार का दशहरा उत्सव सभी के लिए यादगार रहेगा. रावण के पुतले का अनोखा दहन और भव्य आयोजन दर्शकों को बहुत पसंद आएगा.
यह भी पढ़ें- मौत की सिरप बनाने वाली कंपनी केयसंस फार्मा लिमिटेड की दवा पहले भी हुई है बैन, जानें क्या था मामला