
Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में खासी के सिरप की वजह से तांडव मच गया है. जहां कई बच्चों की मौत हो गई वहीं कई बच्चे बीमार हैं. दरअसल, केयसंस फार्मा लिमिटेड की खांसी की दवा की वजह से बच्चों की जान चली गई. जबकि इस कंपनी के पास केवल लिक्विड सेक्शन, कैप्सूल और टेबलेट बनाने का लाइसेंस है. कंपनी केयसंस फार्मा लिमिटेड के जयपुर के सरना डूंगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इस कंपनी की फैक्ट्री पर ताले लग गए हैं. फैक्ट्री मालिक सहित कोई कर्मचारी गायब है.
पहले भी कंपनी हो चुकी है बैन
राजस्थान में बच्चों के लिए जानलेवा दवा बनाने वाली कंपनी की एक दवा को पहले भी राजस्थान में एक साल के लिए बैन किया जा चुका है. राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम (RMSC) ने जयपुर के सरना डूंगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केयसंस फार्मा लिमिटेड की खांसी की सिरप को एक साल के लिए बैन कर दिया था. निगम की अनुशासनात्मक समिति ने पाया कि कंपनी ने अमानक गुणवत्ता की दवा सप्लाई की थी.
क्यों किया गया था केयसंस फार्मा को बैन
दरअसल, 21 फरवरी 2025 को जारी आदेश के मुताबिक सिरप के प्रत्येक 5 मिलीलीटर में क्लोरफेनिरामाइन मेलिएट 3 मिलीग्राम, अमोनियम क्लोराइड 130 मिलीग्राम, सोडियम साइट्रेट 65 मिलीग्राम और मेंथॉल 0.5 मिलीग्राम होना चाहिए था. लेकिन राज्य परीक्षण प्रयोगशाला की रिपोर्ट में सामने आया कि सिरप में मेंथॉल की मात्रा तय मानक से मेल नहीं खाती. यह दवा Not of Standard Quality पाई गई.
इसके बाद निगम की अनुशासनात्मक समिति ने कंपनी को सुनवाई का मौका दिया. सुनवाई में यह साबित हुआ कि कंपनी ने अमानक दवा की सप्लाई की थी. समिति की सिफारिश पर RMSC ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 और नियमावली 1945 के तहत कार्रवाई करते हुए इस दवा को एक वर्ष के लिए डिबार कर दिया.
हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि पहले जारी क्रय आदेश या खरीदी गई अथवा रिप्लेसमेंट की गई दवा यदि गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है तो उसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होगा.
यह भी पढ़ेंः Exclusive: ताला लगाकर भाग गई कफ सिरप बनाने वाली कंपनी, दवा पीने से 2 बच्चों की हो चुकी मौत
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.