Rajasthan News: बांसवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी में मच रही उथल-पुथल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार 7 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) की अगुवाई करते हुए बांसवाड़ा (Banswara) जिले में आएंगे. राहुल गांधी बांसवाड़ा जिले में करीब 97 किलोमीटर की रैली निकलेंगे और साथ ही कॉलेज मैदान पर एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे.
कद्दावर नेताओं ने छोड़ा 'हाथ'
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से पहले ही बांसवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के कई कद्दावर नेताओं ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है. जहां पूर्व सीडब्ल्यूसी सदस्य महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस छोड़ दी है, जो कि राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते थे. वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चांदमल जैन और कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष तपन मेघावत ने भी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है. इस दौरान पूर्व मंत्री और बांसवाडा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया और महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बीच जुबानी जंग भी चल रही है. ऐसे में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कमर कस ली है.
बड़े नेता के रूप में उभरे बामनिया
जब से महेंद्रजीत में मालवीय ने कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, इसके बाद से पूर्व मंत्री और बांसवाड़ा विधायक अर्जुनसिंह बामनिया एक तरह से कांग्रेस पार्टी में बड़े नेता के रूप में उभर कर आ रहे हैं. वह हर जगह भारत जोड़ों न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित कर पूरी रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसके चलते लोकसभा चुनाव के लिए भी उनका नाम आगे चल रहा है. सब कुछ ठीक रहा है संभावना है कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में एक मंत्री मंडल में साथी रहे एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:- सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला हाईकमान पर छोड़ा!