राजस्थान में 3000 इंग्लिश मीडियम स्कूलों के छात्र बिना पढ़े ही देंगे वार्षिक परीक्षा, 24 अप्रैल से होने वाली है शुरू

Teacher Shortage in Rajasthan: राजस्थान में स्कूलों की परीक्षा शुरू हो चुकी है और ऐसे में की स्कूल में बच्चों ने पढ़ाई ही नहीं की. ऐसे में बिना पढ़ें परीक्षा देने को स्टूडेंट्स मजबूर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्कूल में परीक्षा की तैयारी

Rajasthan Government School Exams: बच्चों की पढ़ाई को लेकर सरकार तरह-तरह की योजना लेकर आती है. लेकिन ऐसा मामला सामने आया जहां पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई नसीब नहीं हो सकी. दरअसल राजस्थान सरकार द्वारा संचालित 3,737 स्वामी विवेकानंद मॉडल और महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कक्षा 6वीं, 7वीं, 9वीं एवं 11वीं की राज्य स्तरीय वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं. लेकिन इस बार सबसे बड़ी चिंता यह है कि इन स्कूलों में कई स्थानों पर शिक्षक नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं, जिसके कारण पाठ्यक्रम अधूरा रह गया और स्टूडेंट्स की पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी.

पाठ्यक्रम अधूरा स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर असर

परीक्षा शेड्यूल पहले ही घोषित होने के बावजूद अधिकांश स्कूलों में शिक्षक कमी बड़ी वजह रही. वहीं कई शिक्षक केंद्रीय मूल्यांकन, परिवीक्षा एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों में लगाए जाने के चलते नियमित क्लासेज़ नहीं ले पा रहे हैं. इसके वजह से छात्र बिना पूरे पाठ्यक्रम को पढ़े परीक्षा हॉल में बैठेंगे. ऐसा होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द एक्शन लेकर राजस्थान के भावी भविष्य की रक्षा करनी चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

World Book Day 2025: जैसलमेर में है एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी, जमीन से 16 फीट नीचे मौजूद हैं 9 लाख से ज्यादा किताबें

Advertisement

Rajasthan: महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती... पैसे डबल कर दिये, फिर 22 लाख रुपये का लगा दिया चूना

Rajasthan: 15 साल की नाबाल‍िग से रेप, 6 महीने की गर्भवती होने पर पता चला; आरोपी को 20 साल की सजा 

Advertisement